405 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित 04 भट्टियाँ बरामद ; 25 अभियुक्त गिरफ्तार ,
Mar 26, 2021
संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज
दिनांक 25.03.2021 को पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर.पी. सिंह द्वारा अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के अनुपालन के क्रम में दिनांक 24/25.03.21 को पुलिस द्वारा कुल 25 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कुल 405 लीटर अवैध शराब सहित 04 भट्टियाँ बरामद कर अग्रिम विधिक कार्यवाहा की गयी।
विवरण निम्न है-
1. थाना रामकोट द्वारा 04 अभियुक्त के कब्जे से 105 ली0 कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद – 1.अंकित पुत्र गुड्डू 2.कुसुमा पत्नी राजेश निवासीगण ग्राम बीहटगौड़ थाना रामकोट जनपद सीतापुर 3.राममिलन पुत्र परशुराम 4.सर्वेश पुत्र राममिलन निवासीगण ग्राम दयालपुर थाना रामकोट जनपद सीतापुर के कब्जे से कुल 105 ली0 अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर क्रमशः मु0 अ0 सं0 128/21 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम व मु0 अ0 सं0 129/21, 130/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
2. थाना तम्बौर द्वारा 03 अभियुक्तों के कब्जे से 50 ली0 कच्ची शराब बरामद – 1.विजय पुत्र रामभूखन निवासी ग्राम कोलगढ़ थाना तम्बौर जनपद सीतापुर 2.किशोरी पुत्र पोखई 3.कमलेश पुत्र मोतीलाल निवासीगण ग्राम तुलापुरवा थाना तम्बौर जनपद सीतापुर के कब्जे से कुल 50 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 86/21, 87/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
3. थाना सकरन द्वारा 02 अभियुक्तों के कब्जे से 40 ली0 कच्ची शराब बरामद – 1.सुन्दर पुत्र रामकिशुन 2.कमलू पुत्र रामदयाल निवासीगण ग्राम तुलसीपुरवा मजरा क्योटाना थाना सकरन सीतापुर के कब्जे से कुल 40 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 127/21 व 128/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
4. थाना बिसवाँ द्वारा 02 अभियुक्तों के कब्जे से 30 ली0 कच्ची शराब बरामद – 1.अनीता देवी पत्नी हेमराज निवासी ग्राम बखतपुर मजरा बोहरा थाना बिसवाँ सीतापुर 2.बड़कन्ने पुत्र छत्रपाल निवासी ग्राम पचदेवरा थाना बिसवाँ जनपद सीतापुर के कब्जे से कुल 30 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 169/21 व 178/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
5. थाना लहरपुर द्वारा 03 अभियुक्तों के कब्जे से 30 ली0 कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद – 1.विधा देवी पत्नी बबलू पासी 2.रामनरेश पुत्र छन्नूलाल 3.कौशल पुत्र शंकर पासी निवासीगण ग्राम रूखारा थाना लहरपुर जनपद सीतापुर के कब्जे से कुल 30 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर क्रमशः मु0 अ0 सं0 159/21, 160/21 व 161/21 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
6. थाना इमलिया सुल्तानपुर द्वारा 02 अभियुक्तों के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद – 1.बेनी पुत्र विश्राम निवासी ग्राम देवरिया थाना इमलिया सुल्तानपुर जनपद सीतापुर 2.सुषमा देवी पत्नी सेठ लोनिया निवासी ग्राम बीबीपुर थाना इमलिया सुल्तानपुर सीतापुर के कब्जे से कुल 20 ली0 अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर क्रमशः मु0 अ0 सं0 105/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम व मु0 अ0 सं0 106/21 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
7. थाना हरगांव द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब बरामद – अशोक कुमार पुत्र परशुराम निवासी ग्राम सांसीपुर थाना हरगांव जनपद सीतापुर के कब्जे से कुल 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 200/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
8. थाना नैमिषारण्य द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब बरामद – शिवदयाल पुत्र दीना निवासी ग्राम अटवा थाना नैमिषारण्य जनपद सीतापुर के कब्जे से कुल 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 72/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
9. थाना रामपुर मथुरा द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब बरामद – लाल बहादुर पुत्र सोहन निवासी ग्राम दुर्गापुर थाना रामपुर मथुरा जनपद सीतापुर के कब्जे से कुल 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 90/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
10. थाना संदना द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब बरामद – पिंकू पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम कटिया थाना संदना जनपद सीतापुर के कब्जे से कुल 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 125/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
11. थाना तालगांव द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद – मुनेजर पुत्र गजराज निवासी ग्राम वाकर नगर थाना तालगांव जनपद सीतापुर के कब्जे से कुल 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 104/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
12. थाना मिश्रिख द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद – बालक पुत्र भगवानदीन निवासी ग्राम कल्ली थाना मिश्रिख जनपद सीतापुर के कब्जे से कुल 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0 136/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
13. थाना अटरिया द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद – मनोज पुत्र रामऔतार निवासी ग्राम टेड़वा रामपुर थाना अटरिया सीतापुर के कब्जे से कुल 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 82/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
14. थाना महोली द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद – श्रीपाल रैदास पुत्र छेद्दू निवासी ग्राम बड़ागांव थाना महोली जनपद सीतापुर के कब्जे से कुल 10 ली0 अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर मु0 अ0 सं0 148/21 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
15. थाना मानपुर द्वारा 01 अभियुक्ता के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद – शकुन्तला उर्फ शकुन्ती उर्फ केतकी निवासी ग्राम ईदगाहपुरवा थाना बिसवाँ जनपद सीतापुर के कब्जे से कुल 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 71/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।