कश्मीर: शोपियां में लश्कर कमांडर समेत पांच आतंकी ढेर, डीजीपी बोले- गुड जॉब ब्वॉयज, गुड फॉर पीस

indianarmy-1496315469

आतंक के रास्‍ते पर निकल पड़े नौजवानों का दिल पूरी तरह से पत्‍थर हो चुका है| अब पत्‍थर हो चुका दिल न ही अब अपनी बहनों की फरियाद सुनता है और न ही बीमार मां के आंसुओं का दर्द महसूस करता है| दरअसल आपको बता दे कि कश्मीर के शोपियां में सेना ने पिछले 24 घंटे में पांच आतंकियों को मार गिराया। दरअसल, शुक्रवार शाम को सुरक्षा बलों को किलोरा इलाके में लश्कर कमांडर के छिपे होने की जानकारी मिली थी। सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया था। देर रात फायरिंग हुई। इसमें लश्कर कमांडर मारा गया। आज सुबह फिर गोलीबारी शुरू हुई, जिसमें चार और आतंकी मारे गए। इसके बाद गांव के कुछ लोगों ने सुरक्षाबलों की गाड़ियों पर पथराव शुरू कर दिया। जलते टायर भी फेंके।

हालांकि, पत्थरबाजों पर काबू पाने के लिए सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की| सुरक्षा बलों ने एनकाउंटर में मारे गए लश्कर के कमांडर का शव बीती रात बरामद कर लिया था। उसकी पहचान उमर मलिक के रूप में हुई है। मौके से एके-47 भी बरामद की गई। आतंकियों के मारे जाने के बाद जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद्य ने सेना के काम की सराहना की और ट्वीट कर कहा, ‘शोपियां के किलूरा में मुठभेड़ स्थल पर चार और आतंकवादियों के शव मिले हैं, जिसके बाद कुल संख्या बढ़कर पांच हो गई है| गुड जॉब ब्वॉयज, गुड फॉर पीस|

सुरक्षाबलों ने पिछले 72 घंटों में आठ आतंकियों को मार गिराया। किलोरा एनकाउंटर में पांच और बारामूला जिले के द्रुसु गांव में शुक्रवार को दो आतंकियों को ढेर किया गया। मुठभेड़ में आर्मी जवान विजय कुमार शहीद हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर शुक्रवार की सुबह बारामूला जिले के राफियाबाद के दुरसू गांव में तलाशी अभियान के दौरान घेरा डाला| इस बीच आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई|

अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मारे गये जिनकी पहचान रियाज अहमद डार और खुर्शीद अहमद मलिक के रूप में हुई है| खुर्शीद अहमद मलिक आतंकी बनने के 48 घंटे के अंदर ही ढेर कर दिया गया| मरने से एक दिन पहले ही बीटेक छात्र खुर्शीद आतंकी बना था| उन्होंने कहा कि मारे गये आतंकवादी लश्कर ए तैयबा से जुड़े थे| उन्होंने कहा कि सेना के जवान सावर विजय कुमार भी इस मुठभेड़ में शहीद हो गये|