उत्तर प्रदेश में गठबंधन की चल रही आंधी

संवाददाता , अंशू गुप्ता 
संडीला – हरदोई

IMG-20170215-WA0164

नोटबन्दी से 150 से ज्यादा लोगों की जाने गयी पर भाजपा ने श्रद्धाजंलि तक नही दी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एडवोकेट अंशू अवस्थी ने संडीला में एक प्रेस वार्ता की जिसमें कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और सपा के गठबंधन की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है और हम 300 से ज़्यादा सीटें जीतेंगे ।
                                                          गठबंधन की चल रही आँधी:-
उत्तर प्रदेश के लोग अपने युवा नेतृत्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी और राहुल गांधी पर पूरा भरोसा कर चुके है और नौजवान किसान सहित सभी वर्ग उत्तर प्रदेश में गठबंधन की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रहे हैं उत्तर प्रदेश में गठबंधन की आँधी चल रही है  जिससे विपक्षी दल भाजपा के नेताओं को बाथरूम तक में घुसना पड़ रहा है और बसपा चर्चा में ही नही है ।
श्री अवस्थी ने भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने 2014  के चुनाव में जो वादे- प्रत्येक खाते में  15 लाख देने का वादा 100 दिन में काला धन लाने का और पाकिस्तान को सबक़ सिखाने का और भ्रष्टाचार ख़त्म करने का वादा किया था आज   केंद्र सरकार को लगभग 3  साल पूरे होने को हैं और एक भी वादा पूरा नही किया काला धन लाने के बजाय भारत की आम जनता को नोटबंदी के बहाने लाइन में लगा कर धोखा देने का काम किया है नोटबंदी में 150 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई जिस पर प्रधानमंत्री ने खेद तक नही जताया ।
आज उत्तर प्रदेश के लोग भाजपा की केंद्र सरकार के व भाजपा चरित्र को बख़ूबी जान चुके है कि केंद्र सरकार आज भी काम करने के बजाय आरोप लगाने का काम कर रही है , और भारतीय जनता पार्टी के नेता आई एस आई के एजेंट का काम करते हुए मध्यप्रदेश में पकड़े जा रहे जो बहुत ही निंदनीय और शर्मसार करने वाला है ।
                                                       अब्दुल मन्नान को जिताने को की अपील :
प्रदेश  प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने संडीला विधानसभा के गठबंधन के प्रत्याशी अब्दुल मन्नान जी को जिताने की अपील करते हुये कहा कि मंनान जी विधानसभा क्षेत्र के हैं और काफ़ी विकास कार्य किया है आज जितने भी प्रत्याशी संडीला विधानसभा में चुनाव लड़ रहे है उन सभी में सबसे योग्य और शिक्षित है और सबसे बड़ी बात है क्या भाजपा और बसपा को एक भी कार्यकर्ता नेता संडीला विधानसभा   क्षेत्र में नही मिला कि बाहर से लाकर किराए के प्रत्याशियों को टिकट दिया संडीला क्षेत्र की जनता भाजपा और बसपा के चरित्र को बहुत अच्छे से जान चुकी है और इन किराए के प्रत्याशियों को ख़ारिज करने का मन बना चुकी है ।
प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने कहा कि संडीला क्षेत्र में सपा प्रत्याशी अब्दुल मन्नान को जिताने में कांग्रेस के कार्यकर्ता पुरे जोश के साथ मदद कर रहे है और ये तय है कि विधान सभा संडीला में सपा कांग्रेस गठबंधन की जीत सुनिश्चित है जनता अब भाजपा का चेहरा जान चुकी है और अब जनता बहकाये में नहीं आने वाली है ।