तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन हुए एक ‘हादसे’ का शिकार

26_10_2016-james-anderson

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 9 अगस्त को लॉर्ड्स मैदान में खेला जायेगा पर उससे पहले टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर आई है। बता दें कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन एक ‘हादसे’ का शिकार हो गए हैं। इसलिए वो दूसरे टेस्ट मैच में खेलेगे या नहीं यह अभी साफ़ नहीं है । इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेन वाले तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन गोल्फ खेलते वक्त चोटिल हो गए, जिसका वीडियो उनके साथी गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने सोशल अकाउंट पर पोस्ट किया है। वीडियो में एंडरसन हाथों में गोल्फ स्टिक लिए गेंद को मारते हैं और वो पेड़ से टकराकर वापस उनकी तरफ लौटकर उनके मुंह पर लग जाती है।

गौरतलब है कि इंग्लैंड ने टीम इंडिया को पहले टेस्ट मुकाबले में 31 रन से हराया था। इसके साथ ही मेजबान इंग्लैंड की टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है। दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड का मनोबल जीत से बढ़ा हुआ है और टीम के खिलाड़ी काफी हल्का महसूस कर रहे हैं। दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड को दो खिलाड़ी डेविड मलान और बेन स्टोक्स पहले से ही बाहर हैं और अब एंडरसन पर भी चोट की वजह से आशंका जताई जा रही है।