एम्स एमबीबीएस 2019 का ऑनलाइन आवेदन शेड्यूल जारी

26DELPRIYAAIIMS

 

एम्स ने एमबीबीएस 2019 के एड्मिशन की लिए एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया है। अगले साल 25 और 26 मई को एग्जाम आयोजित किया जायेगा | रिजल्ट 5 जुलाई से पहले आने का अनुमान है।यह ऑनलाइन टेस्ट 25 मई 2019 एवं 26 मई 2019 को होंगे।देश में एम्स संस्थानों की संख्या संख्या नौ है तथा सीटों की संख्या 807 है। 7 सीटें विदेशी छात्रों के लिए है जिन्हें सिर्फ और सिर्फ एम्स दिल्ली में प्रवेश दिया जाता है। एम्स की ऑनलाइन परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछे जाते हैं जिनमें से 180 प्रश्न फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी के होते हैं तथा 20 प्रश्न सामान्य ज्ञान व तर्क शक्ति से संबंधित होते हैं।

 

एम्स एमबीबीएस 2019 योग्यता की शर्तें :-

नागरिकता-भारत के नागरिक के अलावा ओसीआई और विदेशी नागरिक भी इसके योग्य हैं

आयु सीमा-31 दिसंबर, 2019 को कम से कम 17 साल आयु हो

शैक्षिक योग्यता: 12वीं क्लास/एसएससी (सीबीएसई) या इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष पास हों या परीक्षा दे रहे हों। विषय के तौर पर पीसीबी और इंग्लिश हो |

 

एम्स एमबीबीएस 2019 की तारीख:-

ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा- फरवरी 2019 के पहले हफ्ते में

ऑनलाइन आवेदन समाप्त होगा-मार्च 2019 के पहले हफ्ते में

करेक्शन के लिए विंडो रीओपन- मार्च 2019 के पहले हफ्ते में

करेक्शन के लिए विंडो बंद-मार्च 2019 के दूसरे हफ्ते में

जमा किए गए आवेदन के फाइनल स्टेटस को अपडेट किया जाएगा-मार्च 2019 के चौथे हफ्ते में

एमबीबीएस ऐप्लिकेशन के लिए फाइनल करेक्शन विंडो-अप्रैल 2019 के तीसरे हफ्ते में

एम्स एमबीबीएस ऐडमिट कार्ड जारी होगा-मई 2019 के दूसरे हफ्ते में

एग्जाम-25 और 26 मई, 2018

एम्स एमबीबीएस 2018 रिजल्ट-जून 2019 के तीसरे हफ्ते में

पहली काउंसिलिंग-जुलाई 2019 के पहले हफ्ते में

दूसरी काउंसिलिंग-अगस्त, 2019 के पहले हफ्ते में

तीसरी काउंसिलिंग-सितंबर 2019 के पहले हफ्ते में

जरूरत पड़ने पर एक बार फिर काउंसिलिंग-सितंबर 2019 के चौथे हफ्ते में

 

फीजिक्स, केमिस्ट्री, बायॉलजी, जनरल नॉलेज ऐंड ऐप्टिट्यूड और लॉजिकल रीजनिंग से 200 सवाल होंगे। पैटर्न कुछ इस तरह का होगा। कुल सेशन की संख्या-परीक्षा कुल चार सत्रों में होगी। हर दिन दो सत्रों का आयोजन होगा। एग्जाम का समय-मॉर्निंग सेशन सुबह 9 बजे से दोपहर बाद 12.30 बजे तक और ईवनिंग सेशन शाम 3 बजे से 6.30 बजे तक |
कुल सवाल: 200

 

सेक्शन के हिसाब से सवाल

फिजिक्स-60
केमिस्ट्री-60
बायॉलजी (बोटनी एवं जूलॉजी)-60
जनरल नॉलेज-10
ऐप्टिट्यूड ऐंड लॉजिकल थिंकिंग-10

 

मार्किंग स्कीम :-

कुल अंक-200
सही जवाब के लिए-1 अंक
गलत जवाब-1/3 काटे जाएंगे

 

2019 में होने वाली इन परीक्षाओं की संभावित तिथि भी जारी:-

एमडी हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन 06 अप्रैल 2019
फेलोशिप प्रोग्राम 13 अप्रैल 2019
बीएससी नर्सिंग 01 जून 2019
एमएससी नर्सिंग 01 जून 2019
एसआर/एसडी एग्जाम 09 जून 2019
बीएससी ऑनर्स पैरामेडिकल कोर्स 15 जून 2019
बीएससी ऑनर्स नर्सिंग 23 जून 2019
एम बायोटेक्नोलॉजी 29 जून 2019
एमएससी कोर्स 29 जून 2019
पीएचडी प्रोग्राम 06 जुलाई 2019