अगर समुद्र में कोई इंसान सैर कर रहा हो और अचानक उसके सामने शार्क आ जाये| तो उस इंसान की खौफ मात्र से उसकी जान निकल जाएगी| क्योकि शार्क को समुद्र का सबसे खरनाक जीव माना जाता है| अगर यह हमला कर दे तो एक बार पांच फुट लंबे व्यक्ति के एक झटके में निगल सकती है| अमेरिका के मैसाचुसेट्स में भी एक ऐसा ही चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है| इसे देखकर हर कोई हैरान है| दरअसल, मैसाचुसेट्स में एक शख्स समुद्र में मछली पकड़ने गया था| जिसे देख कर मछली समुद्र से बहार उछल पड़ी|
लिंक कॉपी करके देखे वीडियो
White shark surprise breach off Wellfleet, MA
While out on research trips, we've seen white sharks breach and we've received multiple reports of breaching white sharks this year from fishermen and boaters. While encounters like this one are rare, this video shows that they’re certainly possible. White sharks are wild and unpredictable animals. This is a good reminder of the importance of not becoming complacent and always staying vigilant when in or on the water. Massachusetts Division of Marine Fisheries Cape Cod National Seashore
Gepostet von Atlantic White Shark Conservancy am Montag, 6. August 2018
जिसका खौफनाक मंजर कमरे में कैद हो गया जिसका वीडियो भी वायरल हो गया| वीडियो में देख सकते हैं कि एक व्यक्ति मछली पकड़ने की कोशिश कर रहा है| लेकिन, तभी एक शार्क हमला करती है| Atlantic White Shark Conservancy ने इस वीडियो को सोमवार को फेसबुक पर शेयर किया है| जिसके बाद ये वीडियो तेजी से वायरल हो गया|
Boston Globe के मुताबिक, बायोलॉजिस्ट ग्रेग कोमल बोट के पल्पिट पर खड़े थे| वो रिसर्च बोट पर खड़े थे. बोट के पीछे एक शख्स ड्राइव कर रहा है| जिसके पास कैमरा लगा है| वीडियो में देखा जा सकता है कि ग्रेग खड़े हैं| अचानक एक सफेद शार्क उछलकर उनके पास आ जाती है| शार्क ने ग्रेग का पैर देख लिया था| जिसको जबड़े से पकड़ने के लिए वो ऊपर आ जाती है| जिसके बाद ड्राइवर घबरा जाता है और बोट को दूसरी तरफ मोड़ लेता है|