महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी अपकमिंग MPV U321 मराज़ो की फोटोज़ का एक और सेट जारी किया है | जिसमें लॉन्च से पहले ही कार के केबिन की जानकारी सामने आ गई है | कंपनी ने इसका नाम महिद्रा माराजो रखा है। अब महिंद्रा ने माराजो MPV के डैशबोर्ड की तस्वीरें पेश की हैं, जिससे पता चल रहा है कि यह प्रीमियम लग्जरी MPV होगी। इस MPV के डैशबोर्ड में पियानो ब्लैक फिनिश्ड दिया गया है। डैशबोर्ड के टॉप पर प्लास्टिक का इस्तेमाल किया है और फ्रंट साइड में पियानो ब्लैक फिनिश दिया गया है। कुल मिलाकर डैशबोर्ड में फीचर्स के तौर पर स्टाइलिश डिजाइन दिया गया है।
महिंद्रा ऑटोमोटिव ने इस कार के नाम की घोषणा के समय भी कई इमेज जारी की थीं जिसमें कार की बाकी जानकारी सामने आई थी | इस बार उपलब्ध कराई गई फोटो में कार का पूरा केबिन सामने आ गया है | कार कंपनी का कहना है कि महिंद्रा मराज़ो को 7-सीटर और 8-सीटर विकल्प के साथ उपलब्ध कराया जाएगा, इसमें 7-सीटर में दूसरी लाइन में दो लोग बैठेंगे और तीसरी सीट पर 3 लोग, वहीं 8-सीटर विकल्प में कार की दूसरी सीट पर भी 3 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी और फोल्डेबल सीटर लगाई जाएगी |
वास्तविक रूप से सबसे पीछे वाली सीट पर सिर्फ 2 लोग ही आसानी से बैठ सकते हैं, ऐसे में कंपनी ने कार के 8-सीटर विकल्प में कितनी जगह और कितना कम्फर्ट दिया है ये तो इस MPV को सामने से देखने पर ही समझ आएगा, इन फोटोज़ में कार का केबिन हल्के बीजे कलर में दिख रहा है और यह कार का टॉप मॉडल है | पिछली बार जारी की गई फोटोज़ में कार के प्रिमियम लुक वाले डैशबोर्ड की फोटो सामने आई थी जो बीजे और ब्लैक कलर के डुअल-टोन कलर वाला है | महिंद्रा मराज़ो को बिल्कुल नए प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है और कंपनी ने पहले ही कह रखा है कि यह कार अंदर से काफी स्पेशियस होगी | इस MPV के डैशबोर्ड का डिज़ाइन काफी व्यवस्थित है और इसका क्लटर-फ्री लुक इसे प्रिमियम जैसा दिखाता है | महिंद्रा की अपकमिंग MPV मराज़ो का इसी साल सितंबर में लॉन्च किया जाना है |
महिंद्रा ऑटोमोटिव ने बिल्कुल नई मराज़ो को डुअल-टोन कलर दिया है और कार का डैशबोर्ड बीज एंड ब्लैक कलर से फिनिश किया गया है | कार में दिए गए क्रोम बेज़ल्स वाले एयर वेंट्स इसे ज़्यादा प्रिमियम लुक देते हैं | कार में बड़े आकार का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है | जिससे कार का सेंट्रल कंसोल भी काफी एडवांस नज़र आ रहा है | महिंद्रा ने पहले ही इस कार के डुअल-टोन इंटीरियर का हुलिया दिखा दिया है | जिसमें कार के डैशबोर्ड की लगभग सारी जानकारी सामने आ गई है | इनमें कई सारे कंट्रोल वाला 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है जो ब्ल्यूटूथ टेलिफोनी और संभवतः क्रूज़ कंट्रोल से भी लैस होगा |
कंपनी की ओर से कार के इंजन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन माना जा रहा है माराजो में कंपनी 1.5 लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन देगी, जो 121bhp की पावर और 300Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस होगा। इसके अलावा इसमें ऑटोमैटिक सेटअप भी दिया जा सकता है।