यमला पगला दीवाना फिर से का नया गाना ‘राफ्ता राफ्ता’ रिलीज हो गया है. ये गाना वाकई धमाकेदार है. धर्मेंद्र और सलमान खान के साथ सदाबहार अभिनेत्री रेखा को एक साथ देखना वाकई कमाल है. बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा ने हमेशा सभी के दिलो पर राज किया है . आज भी जब भी वह परदे पर आती है लोगो की धड़कने बढ़ जाती है. उनका जलवा आज भी लोगो के सर चढ़ कर बोलता है . उनके सामने बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियां फीकी नजर आयेंगी. इस गाने में कई पुराने सॉन्ग को मिलाकर तैयार किया गया है जिसमें रेखा के साथ धर्मेद्र और सलमान मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
यही नहीं, ‘राफ्ता राफ्ता’ गाने में सोनाक्षी सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा भी नजर आ रहे हैं और वे भी शानदार डांस करती नजर आ रही हैं. गाने के आखिर में सनी देओल और बॉबी देओल भी शानदार इंट्री करते हैं. वे वेस्टर्न और क्लासिकल दोनों लुक में नजर आ रही है जो कमाल है. ‘राफ्ता राफ्ता’ गाना धर्मेंद्र की फिल्म ‘ कहानी किस्मत की से हैं और इसमें उनके साथ रेखा लीड रोल में नजर आई थीं. ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ के इस सॉन्ग ने वाकई धमाल मचा दिया है. बता दें कि ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ फिल्म ‘यमला पगला दीवाना’ फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट है.