एससी -एसटी विरोध का नगर में भी दिखा असर

रिपोर्ट : वीरेन्द्र कुमार , रीडर टाइम्स

sc

शुक्लागंज , उन्नाव : एससी-एसटी एक्ट में संशोधन के विरोध में सवर्ण वर्ग के संगठनों की ओर से भारत बंद के आह्वान पर शुक्लागंज के अधिकतर बाजार में सुबह से ही बाजार बंद रहे . बाजार में जगह-जगह नुक्कड़ सभाओ में बैठे व्यापारी एससी एसटी एक्ट और आरक्षण के विरोध में चर्चा – परिचर्चा में मशगूल रहे .

नगर में बंद के समर्थन में गुरुवार दोपहर को विशाल जलूस -प्रदर्शन का आयोजन रहा . नगर में व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे . यहाँ सिर्फ मेडिकल स्टोर और खाने के ढाबो को छूट मिली है .गुरुवार को सुबह से ही एससी एसटी एक्ट में हुए परिवर्तन के विरोध में नगर के अखिल भारतीय ब्राह्मण सभासद के प्रदेश संगठन मंत्री पदम औदित्य के साथ शुक्लागंज के उत्कर्ष त्रिपाठी , सोनू गुप्ता , मनीष ,अमित द्विवेदी ,विवेक शुक्ला , गुड्डू तनेजा , रविकांत , सोनू त्रिपाठी , राहुल अग्निहोत्री , धनंजय , राघवेंद्र , रामजी एवं हजारो लोगो ने भारत बंद का रैली निकालकर विरोध जताया .