काशीराम आवास योजना में आवास के लिए जमा किए थे फार्म
भारी संख्या में डीएम आवास के बाहर पहुंचे फरियादी
डूडा ऑफिस के कर्मचारियों और बाबू पर लगाया पैसे लेकर आवंटन करने का आरोप
मौके पर भारी संख्या में पुलिस मौके पर मौजूद
लखनऊ : काशीराम आवास योजना के तहत आवास के लिए बहुत अधिक संख्या में लोगो ने फॉर्म भरे थे पर लोगो को आवास नहीं मिले . इस पर भारी संख्या में लोगो ने डीएम आवास पर जाकर घेराव किया .
लोगो ने डूडा ऑफिस के कर्मचारियों और बाबू पर पैसे लेकर आवास का आवंटन करने का आरोप लगाया . डीएम आवास पर भारी संख्या में फरियादी पहुंचे . मौके पर भारी संख्या में पुलिस कर्मी भी मौजूद थे . पुलिस फरियादियों को समझा-बुझाकर हटानेके प्रयास में लगी हुई थी .