Home मनोरंजन उड़ीसा के सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने कुछ इस तरह अक्षय कुमार को दी जन्मदिन की बधाई
उड़ीसा के सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने कुछ इस तरह अक्षय कुमार को दी जन्मदिन की बधाई
Sep 10, 2018
अक्षय कुमार एक ऐसी बॉलीवुड सेलिब्रिटी है जिनके बारे में लोगो की सोच है कि वो समाज के गंभीर मुद्दों को अपनी फिल्म के द्वारा लोगो तक पहुंचाते है। 9 सितम्बर को अक्षय कुमार ने अपना 51वां जन्मदिन मनाया । अक्षय के फैंस व बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने तरीके से जन्मदिन की बधाईयां दी । जिन्होंने अलग अंदाज से अक्षय को विश किया उनमे से एक है उड़ीसा के सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक। सुदर्शन ने पुरी बीच पर अक्षय को बर्थडे विश करता हुआ एक स्टेच्यू बनाया है। जिसमें उन्होंने अक्षय को एक्टर के साथ सोशल मैसेंजर भी लिखा है। अक्षय ने सुदर्शन के इस आर्ट वर्क को रिट्वीट करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है।
अक्षय से जुडी कुछ जानकारियां
-
अक्षय कुमार जिनका असली नाम राजीव हरिओम भाटिया है, एक मशहूर फिल्म अभिनेता होने के साथ साथ वे निर्माता और मार्शल आर्टस में भी पारंगत हैं। प्यार से लोग उन्हें ‘अक्की’ भी कहते हैं। अक्षय कुमार फिल्म अभिनेता बनने से पहले बैंगकॉक में वेटर और कुक का काम करते थे। अक्षय कुमार ने 125 से ऊपर फिल्मों में काम किया है। उन्हें कई बार उनकी फिल्मों के लिए फिल्मफेयर अवार्डस में नामांकित किया गया है जिसमें से दो बार उन्होंने यह पुरस्कार जीता हैै। हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में वह लंबे समय से काम कर रहे हैं और अपने अनुशासित स्वभाव और दिनचर्या के लिए भी जाने जाते हैं। ‘खिलाडि़यों के खिलाड़ी’ नाम से मशहूर अक्षय अपनी फिल्मों में ज्यादातर स्टंट स्वयं ही करते हैं।
2. अक्षय की किस्मत में शायद कुछ और ही लिखा था। मार्शल आर्ट सीखने आए स्टूडेंट्स उन्हें मॉडलिंग में जाने की सलाह देने लगे। लेकिन इसके लिए दमदार पोर्टफोलियो की जरूरत थी। कम ही लोगों को पता होगा कि अपना पोर्टफोलियो तैयार कराने के लिए अक्षय ने फोटोग्राफर जयेश सेठ के साथ बतौर असिस्टेंट 18 महीने तक फ्री में काम किया था। जब पोर्टफोलियो तैयार हुआ तो अक्षय ऑडिशन के लिए जाने लगे। इस दौरान उन्होंने बतौर बैकग्राउंड डांसर भी फिल्मों में काम किया।
3. अक्षय कुमार भी बचपन में बहुत पिटे हैं और वजह होती थी पढ़ाई में कमजोर होना। एक बार अक्षय के पिता ने उन्हें जोरदार थप्पड़ मारा था और कहा था कि पढ़ेगा-लिखेगा नहीं तो क्या करेगा। तब छोटे से अक्षय ने जवाब दिया था हीरो बनूंगा। खैर उस वक्त तो अक्षय को भी नहीं मालूम होगा की उनकी ये बात सच हो जाएगी।
4. अक्षय को बचपन से ही मार्शल आर्ट्स और तायकांडो का शौक था। वह तायकांडो में ब्लैक बेल्ट से सम्मानित भी किये जा चुकें हैं। उन्होंने बैंगकॉक में मुए थाई भी सीखा है।
5 . हिंदी सिनेमा में अक्षय का दूसरा नाम एक्शन खिलाडी है उसके पीछे भी एक कारण हैं। दरअसल हिंदी सिनेमा में अक्षय ने करीबन आठ फ़िल्में की हैं जो खिलाडी नाम से हैं-खिलाडी, मैं खिलाडी तू अनाड़ी, खिलाडियों का खिलाडी, इंटरनेशनल खिलाडी, सबसे बड़ा खिलाडी, मिस्टर एंड मिसेज खिलाडी, खिलाडी 420, खिलाडी 786।
6. एक्शन खिलाडी की तरह अक्षय कुमार ने हिंदी सिनेमा की कई फिल्मों में पुलिस अफसर की भूमिका अदा की है- कायदा कानून,मोहरा, मैं खिलाडी तू अनाड़ी,पांडव, सबसे बड़ा खिलाडी, तू चोर मैं सिपाही,इंसाफ, दावा, तराजू, अंगारे, मेरी बीवी का जवाब नहीं, खाकी, पुलिस फ़ोर्स,आन-मेन ऐट वर्क, राउडी राठौर।