नई दिल्ली: देश भर में गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है | गणेश चतुर्थी का पर्व मनाने की शुरुआत हो गई है, जो आज 13 सितंबर से लेकर 23 सितंबर 2018 तक चलेगाभाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को श्री गणेश चतुर्थी के नाम से मनाया जाता है | इस साल चतुर्थी का त्योहार 13 सितंबर 2018 को पड़ रहा है |
अगर इस दिन की पूजा सही समय और मुहूर्त पर की जाए तो हर मनोकामना की पूर्ति होता है | ऐसा माना जाता है कि गणपति जी का जन्म मध्यकाल में हुआ था इसलिए उनकी स्थापना इसी काल में होनी चाहिए |
भाद्रमास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को प्रत्येक वर्ष देश में गणेश चतुर्थी का पर्व मनाते हैं | 13 सितंबर को गणपति स्थापना का मुहूर्त सुबह 11.8 बजे से शुरु होगा जिसके दौरान बप्पा के भक्त उनकी प्रतिमा की स्थापना कर सकेंगे | इसके अलावा गणेश विसर्जन के दौरान सुबह, दोपहर और रात के अनुसार कई शुभ मुहूर्त हैं जिसमें भगवान गणेश के भक्त बप्पा का विसर्जन कर सकते हैं जो मुहूर्त 23 सितंबर कि सुबह 8 बजे से शुरू होगा |
गणेश चतुर्थी का शुभ मुहूर्त
भगवान गणेश का जन्म दोपहर में हुआ था, इसलिए इनकी पूजा दोपहर में होती है | वैसे गणेश जी का पूजन प्रातःकाल, दोपहर और शाम में से किसी भी समय किया जा सकता है, लेकिन चतुर्थी के दिन मध्याह्न 12 बजे का समय गणेश-पूजा के लिए सर्वश्रेष्ठ माना गया है | मध्याह्न पूजा का समय गणेश-चतुर्थी पूजा मुहूर्त के नाम से ही जाना जाता है |