PM मोदी ने कहा ‘देश ने लगाई सेंचुरी’, सिक्किम को दी पहले एयरपोर्ट की सौगात

PM Modi sikkim

गंगटोक :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर रविवार शाम को सिक्किम पहुंचे | PM मोदी ने सोमवार को सिक्किम के पहले पाक्योंग एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। यह एयरपोर्ट राजधानी गंगटोक से करीब 33 किलोमीटर की दूरी पर है। इस एयरपोर्ट के बन जाने से इस राज्य के पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। चीन की सीमा से लगते इस एयरपोर्ट को काफी अहम माना जा रहा है। उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री पवन चामलिंग और केंद्रीय उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु भी मौजूद रहे। इससे पहले पीएम मोदी ने एयरपोर्ट का मॉडल भी देखा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस एयरपोर्ट को इतने शानदार तरीके से बनाया गया है कि सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं | पहाड़ों को काटकर, उसके मलबे से खाई को भरा गया और फिर जाकर यहां पर एयरपोर्ट बनाया गया | जो पानी यहां से निकल रहा है, वह अब एयरपोर्ट के नीचे से जा रही हैं |

sikkim-pakyong-airport-modi-ani

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट से सिक्किम की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। उन्होंने लिखा है, ‘शांत और शानदार, ये तस्वीरें सिक्किम के रास्ते में क्लिक कीं।’ उन्होंने हैशटैग के साथ लिखा, ‘अतुलनीय भारत।’ इस एयरपोर्ट की कई खासियत हैं। यह सिक्किम का पहला और देश का 100वां एयरपोर्ट है। पाक्योंग एयरपोर्ट समुद्र तल से 4500 फीट ऊंचा है। 2008 में इसे मंजूरी मिली थी और 2009 में आधारशिला रखी गई थी।

 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘आज हमारे 100 एयरपोर्ट चालू हो गए हैं | इसमें से 35 एयरपोर्ट बीते 4 वर्षों में जुड़े हैं | आजादी के बाद से साल 2014 तक यानी 67 साल के बाद भी देश में 65 एयरपोर्ट थे | यानी 1 वर्ष में औसतन 1 हवाई अड्डा बनाया गया | बीते 4 वर्षों में औसतन 1 साल में 9 एयरपोर्ट तैयार हुए हैं |’

 

800px-PM_Modi_in_Sikkim_(24783589926)

उन्होंने कहा कि ये एयरपोर्ट सिक्किम के लोगों के जीवन को और आसान करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाने वाला है | सरकार ने ये भी कोशिश की है यहां से आना-जाना सामान्य व्यक्ति की पहुंच में भी रहे | इसलिए इस एयरपोर्ट को उड़ान योजना से जोड़ा गया है |’

 

 

मोदी ने कहा, ‘कई राज्यों में हवाई जहाज पहली बार पहुंचे हैं | रेल कनेक्टिविटी पहली बार पहुंची है | कई जगह बिजली पहली बार पहुंची हैम | चौड़े नेशनल हाईवे बन रहे है | गांव की सड़कें बन रही हैं. नदियों पर बड़े-बड़े पुल बन रहे हैं | डिजिटल इंडिया का विस्तार हो रहा है |’

 

 

पीएम मोदी ने कहा, ‘इसका परिणाम क्या हुआ ये भी आप सभी अब जमीन पर देख रहे हैं | सिक्किम हो, अरुणाचल प्रदेश हो, मेघालय हो, मणिपुर, नागालैंड, असम, त्रिपुरा हो नॉर्थ ईस्ट के सभी राज्यों में बहुत से काम पहली बार हो रहे हैं |’

 

416067-modi-sikkim-pti

पीएम मोदी ने कहा, ‘सिक्किम को और नॉर्थ ईस्ट में इंफ्रास्ट्रक्चर और इमोशनल, दोनों तरह की कनेक्टिविटी को विस्तार देने का काम तेजी से चल रहा है | मैं खुद नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में विकास की जानकारी लेने कई बार आ चुका हूं | हर हफ्ते-2 हफ्ते में कोई न कोई केंद्रीय मंत्री भी इस क्षेत्र में रहता है |’

 

 

पीएम मोदी ने कहा, ‘आज सुबह मैंने सिक्किम में बिताई, यहां का उगता सूरज, ठंडी हवा और प्रकृति देखकर मैं भी कैमरे से फोटो निकालने लग गया था | देश में नॉर्थ ईस्ट का अलग ही महत्व है |’

 

 

पीएम मोदी ने कहा, ‘पाक्योंग एयरपोर्ट इस थका देने वाली दूरी को मिनटों में समेटने वाला है | इससे सफर तो आसान और कम हुआ ही है, सरकार ने ये भी कोशिश की है यहां से आना जाना सामान्य व्यक्ति की पहुंच में भी रहे | इसलिए इस एयरपोर्ट को उड़ान योजना से जोड़ा गया |’

 

readertimes.com

मोदी ने कहा, ‘आज का ये दिन सिक्किम के लिए तो ऐतिहासिक है ही, देश के लिए भी महत्वपूर्ण हैम | पाक्योंग एयरपोर्ट के खुलते ही देश में एयरपोर्ट की सेंचुरी यानr शतक लग गया है | अपने पहले और देश के सौवें एयरपोर्ट से जुड़ने पर आप सभी को बहुत-बहुत बधाई |’

 

 

पीएम मोदी ने सिक्किम वासियों को पाक्योंग एयरपोर्ट समर्पित किया | पीएम ने कहा कि आज देश ने सेंचुरी लगाई है, क्योंकि ये सिक्किम का पहला और देश का 100वां एयरपोर्ट है |

 

Sikkim- Modi to days visit

बता दें कि साल 2009 में इस हवाई अड्डे की आधारशिला रखे जाने के करीब नौ साल बाद सिक्किम का यह सपना पूरा हुआ. यह हवाई अड्डा गंगटोक से करीब 33 किलोमीटर दूर है |

 

 

सिक्किम के मुख्य सचिव ए.के.श्रीवास्तव ने कहा कि यह हवाई अड्डा 201 एकड़ से ज्यादा जमीन में फैला है और समुद्र तल से 4,500 फुट की ऊंचाई पर बसे पाकयोंग गांव के करीब दो किलोमीटर ऊपर एक पहाड़ी की चोटी पर बनाया गया है |

 

readertimes.com

उन्होंने बताया कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने इस हवाई अड्डे का निर्माण किया | अभी सिक्किम का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा 124 किलोमीटर दूर पश्चिम बंगाल के बागडोगरा में है |

 

PM_Modi_visits_Sikkim

श्रीवास्तव ने बताया कि पाकयोंग हवाई अड्डा करीब 605 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है और यह भारत-चीन सीमा से करीब 60 किलोमीटर दूर है | उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में मुख्य रनवे के बगल में 75 मीटर लंबी एक अन्य पट्टी के निर्माण के बाद भारतीय वायुसेना इस हवाई अड्डे पर विभिन्न प्रकार के विमान उतार सकेगी |