विमान लैंडिंग के दौरान हुई घटनाओं की खबरे अक्सर सुनाई देती है . लेकिन गुरुवार को प्रशांत महासागर के तट पर स्थित पापुआ न्यूगिनी में एक विमान की लैंडिंग समुन्द्र में हुई . जी हां इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया है . माइक्रोनेशिया में बोइंग 737-80 लैडिंग करने के लिए रनवे पर दौड़ रहा था और बेकाबू होकर पास के समुन्द्र में जा घुसा .प्लेन रनवे से करीब 160 मीटर आगे तक चलता चला गया . प्लेन में करीब 36 यात्री और 11 क्रू मेंबर्स सवार थे . स्थानीय अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि एयर न्यूगिनी के विमान में मौजूद सभी यात्री सुरक्षित हैं . इस मामले की छानबीन की जा रही है कि घटना की असली वजह क्या है ? पापुआ न्यूगिनी की एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन कमीशन ने कहा कि वे जांचकर्ताओं को मौके पर भेजने की तैयारी कर रहे हैं . पुलिस अधिकारी के मुताबिक, विमान को सुबह करीब 9.30 बजे लैंड करना था .
A plane crash in the Pacific island of Micronesia has miraculously left all passengers unharmed pic.twitter.com/2losENbfpA
— TRT World Now (@TRTWorldNow) September 28, 2018
जब वह लैंड कर रहा था तो रनवे पर रुका ही नहीं और सीधा चलता चला गया . विमान सीधा समुद्र में जाकर ही रुका . इस वक्त सभी यात्री उसमें मौजूद थे . ये घटना माइक्रोनेशिया क्षेत्र में हुई है. जहां एयर न्यूगिनी का बोइंग 737-80 इस घटना का शिकार हुआ है. सभी यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है . एयरपोर्ट के अधिकारियों का कहना है कि विमान माइक्रोनेशिया जा रहा था. पीपुल्स डेली चाइना के ट्वीट के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पहले ही यात्री विमान की समुद्र में आपात लैंडिंग हुई .
A passenger airplane flying to #PapuaNewGuinea made an emergency landing in the ocean after overshooting a runway in #Micronesia, local media reports; all 36 passengers and crew members aboard are safe and sound. pic.twitter.com/1RTkUa89fI
— People's Daily, China (@PDChina) September 28, 2018