बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलिंडर की कीमत में सोमवार से 59 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है। वहीं, सब्सिडी वाले सिलिंडर की कीमत में भी 2.89 रुपये की वृद्धि की गई है। हालांकि, सिलिंडर की कीमतों में वृद्धि का अनुमान हमने 29 सितंबर की खबर में लगा लिया था।
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक, रुपये में उतार-चढ़ाव और अंतरराष्ट्रीय कीमतों में बदलाव के चलते अब दिल्ली में सब्सिडी वाला एलपीजी सिलिंडर 502.4 रुपये का मिलेगा।
आईओसी के मुताबिक, सब्सिडी वाली घरेलू गैस में 2.89 रुपये प्रति सिलिंडर की वृद्धि मुख्य रूप से जीएसटी के कारण हुई है। अक्तूबर में उपभोक्ताओं के खाते में 370.60 रुपये पहुंचेंगे, जबकि सितंबर में 320.49 रुपये पहुंचते थे।
उधर विमान ईंधन (एटीएफ) की घरेलू दर में 2650 रुपये प्रति किलोलीटर का इजाफा किया गया है | बढ़े हुए दाम एक अक्टूबर से लागू होंगे. इंडियन ऑयल कार्पोरेशन की एक विज्ञप्ति के अनुसार मुंबई में एटीएफ का भाव 2650 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़ गया है. एक किलोलीटर में 1000 लीटर होता है |
बता दें कि सरकार रसोई गैस की सब्सिडी राशि सीधे लाभार्थी के खाते में पहुंचाती है | हालांकि, उपभोक्ता को सिलेंडर बाजार मूल्य पर खरीदना होता है | अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम की घट बढ़ केसाथ सब्सिडी राशि में भी बदलाव होता है | नियमों के मुताबिक एलपीजी पर जीएसटी का भुगतान सिलेंडर के बाजार मूल्य पर करना होगा | मूल्य की घट-बढ़ पर सब्सिडी का भुगतान सरकार करेगी लेकिन कर का भुगतान उपभोक्ता को ही करना होता है |
पेट्रोल सोमवार को लगातार पांचवें दिन महंगा हुआ। मुंबई में रेट 91.08 रुपए पहुंच गया। दिल्ली में 83.73 रुपए हो गया। दोनों शहरों में 24 पैसे की बढ़ोतरी हुई। उधर, रसोई गैस के दाम भी बढ़े हैं। दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के रेट में 59 रुपए की बढ़ोतरी हुई।
मेट्रो शहरों में पेट्रोल के दाम
शहर रविवार को रेट (रु/ली) सोमवार को रेट (रु/ली) बढ़ोतरी
दिल्ली 83.49 83.73 24 पैसे
मुंबई 90.84 91.08 24 पैसे
कोलकाता 85.30 85.53 23 पैसे
चेन्नई 86.80 87.05 25 पैसे
मेट्रो शहरों में डीजल
शहर रविवार को रेट (रु/ली) सोमवार को रेट (रु/ली) बढ़ोतरी
दिल्ली 74.79 75.09 30 पैसे
मुंबई 79.40 79.72 32 पैसे
कोलकाता 76.६४ 76.94 30 पैसे
चेन्नई 79.08 79.40 32 पैसे
दिल्ली में सब्सिडी वाला सिलेंडर 2.89 रुपए महंगा हुआ है। अब यह 502.40 रुपए में मिलेगा। सितंबर में रेट 499.51 रुपए था।
सीएनजी 1.95 रुपए तक महंगी :
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी के रेट भी बढ़ाए हैं। दिल्ली में यह 1.70 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 44.30 रुपए प्रति किलो हो गई।