अभिषेक बच्चन को नहीं है पसंद अपनी माँ की फिल्म देखना

aish_2_650_112813120610

अभि‍षेक बच्चन ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट के 2018 में शिरकत की , इस दौरान उन्होंने बताया कि वे अपने पिता अमिताभ और मां जया भादुड़ी की फिल्‍मों के बारे में क्‍या सोचते हैं |

 

अभ‍िषेक बच्‍चन ने कहा कि बचपन में वे अपनी मां की फिल्‍में ये सोचकर देखते थे, कि ये उनकी मां हैं, जबकि पिता की फिल्‍में वे अमिताभ के फैन के रूप में देखते थे , उन्‍हें अपनी मां की फिल्‍में बचपन में देखना पसंद नहीं था|

 

उन्‍होंने उनकी फिल्‍म तब देखी, जब वे एक्‍ट‍िंग की ट्रेनिंग ले रहे थे ,उन्‍होंने कहा कि उनकी बहन श्‍वेता मां को रोता देख रोने लगती थी, तब उनकी मां कमरे में ये सोचकर आती थी कि वे उससे झगड़ा कर रहे हैं |

 

 

अभिषेक ने कहा, “जब मैं अपना करियर शुरू कर रहा था, तब लोगों ने मेरे प्रति उस परिवार से होने के कारण समर्पण दिखाया, जिसमें मैं जन्मा हूं. मुझे इसके कारण काफी प्र‍िवलेज मिला. आलोचना होने पर मुझे अपने पेरेंट्स के लिए बुरा लगता है. मैं ये तो तय नहीं कर सकता था कि मैं कहां जन्मूंगा. मैं खुद को अपने पेरेंट्स के बराबर टैलेंटेड नहीं बनाने जा रहा हूं |

 

बातचीत के दौरान अभि‍षेक ने अपनी पहली यात्रा कोलकाता का जि‍क्र किया ,अभिषेक ने कहा कि उनके पिता अमिताभ उन्हें कोलकाता लेकर गए थे , ये 80 के दशक की बात है, इस दौरान जब वे सत्यजीत रे के घर गए तो उन्होंने देखा कि वे शतरंज खेल रहे हैं , आसपास किताबें और फिल्मों के पोस्टर बिखरे हुए हैं , जब उन्होंने अभिषेक से शतरंज पर बात की तो उन्होंने पापा अमिताभ से पूछा कि ये कौन हैं , इसके बाद अभिषेक को पता चला कि ये महान फिल्मकार सत्यजीत रे हैं. इस दौरान अभिषेक ने विक्टोरिया पैलेस की भी सैर की |