लखनऊ के नक्खास इलाके का अतिक्रमण हटाते समय पुलिस से हुई तीखी झड़प

रिपोर्ट :- मुस्तकीम मलिक ( संवादसूत्र ) , रीडर टाइम्स

atikraman
लखनऊ : राजधानी के नक्खास इलाके में आज अवैध कब्ज़ा हटवाने के लिए मुहीम चलायी गयी.आज दोपहर 1 बजे के करीब राजधानी लखनऊ के नक्खास इलाके में रोड पर लगा अतिक्रमण हटाया गया. अतिक्रमण हटाने के बीच बहुत से लोगों ने विरोध भी किया और बहुत से दुकानदारों से पुलिस वालों की बहस भी हुई . लेकिन भारी मात्रा में पुलिस बल होने की वजह से अतिक्रमण को तमाम अटकलों के बावजूद भी हटाया गया. अतिक्रमण हटाने के बीच बड़ी मस्जिद के इमाम जैनुल आब्दीन को गलती से पुलिस ने धक्का दे दिया , जिसको देखकर आसपास के लोगों में आक्रोश आ गया और माहौल बिगड़ते-बिगड़ते बचा.

बीच में आये कुछ लोगों ने समझा-बुझाकर माहौल को बिगड़ने से बचाया . चौक इलाके में वैसे ही ट्रैफिक जाम की बहुत समस्या रहती है और उसके बाद सड़क पर हुए अतिक्रमण के चलते जाम लगने की समस्या बहुत आम है. बहराल इस मर्तबा तो अतिक्रमण हटा दिया गया, अब देखना यह है कि पुलिस द्वारा यह सकारात्मक पहल कितने दिन तक सफल रहती है, क्योंकि सैकड़ों की तादात में दुकानदार सड़क पर दुकान लगाते हैं . अब ऐसे में सड़क से उनकी दुकानों को हटाए जाने के बाद दुकानदार फिर अपनी दुकान लगाने की कोशिश जरूर करेंगें.