कॉमेडियन कपिल शर्मा के प्रशंसकों के लिए बड़ी ही खुशखबरी की बात है, कपिल जल्द ही विवाह बंधन में बंधने वाले हैं, और इसके साथ ही उनका नया कॉमेडी शो भी जल्द ही टीवी आएगा, कपिल दिसंबर में अपनी गर्ल फ्रेंड गिन्नी चतरथ के साथ विवाह करेंगे, इसके साथ ही दीपावली के आसपास टीवी स्क्रीन पर उनकी वापसी होगी, इस बार संभावना है, कि वह अपने पुराने प्रतिद्वंद्वी कृष्णा अभिषेक और भारती के साथ नया कॉमेडी शाे लाएंगे।
अपनी पंजाबी फिल्म ‘सन ऑफ मनजीत सिंह’ की प्रमोशन के सिलसिले में जालंधर पहुंचे कपिल ने खुद इस बारे में बताया, है की उन्होंने गिन्नी से अपनी शादी की तिथि तय होने की जानकारी दी, उन्होंने कहा, ‘मेरी ससुराल जालंधर में हैं, मेरी शादी तो जालंधर में ही होगी , मेरी और गिन्नी की शादी के लिए 12 दिसंबर की डेट फाइनल हो गई है, जालंधर के होटलों के साथ बुकिंग की बात चल रही है, अमृतसर में भी एक बड़ा समारोह होगा, रिसेप्शन मुंबई में होगा।
उन्होंने कहा,’जब भी मैं जालंधर आता हूं, तो मुझे अपने पुराने दिन याद आ जाते हैं, कॉलेज, यहां खाने-पीने और घूमने फिरने की यादें फिर से ताजा हो जाती हैं, मैं अपने अपकमिंग प्लान को लेकर बेहद एक्साइटेड हूं, कम बैक कर रहा हूं, इसमें बस लोगों का पहले जैसा प्यार और साथ चाहिए, फिल्म संस ऑफ मनजीत सिंह का प्रोजेक्ट मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
दीपावली के मौके पर रिलीज होगा नया शो
कपिल शर्मा यहां आयोजित एक कार्यक्रम में लोगों से रूबरू हुए, उनके साथ मशहूर पंजाबी कलाकार व कॉमेडियन गुरप्रीत घुग्गी और ‘सन आॅफ मनजीत सिंह’ के अन्य कलाकार भी थे , कपिल के करीबी दोस्तों का कहना है, कि अब कपिल की लाइफ काफी अच्छी चल रही है ,लेकिन कुछ महीने पहले तक कपिल खुद श्योर नहीं थे, कि वे लाइफ में किसके साथ आगे बढ़ें, प्रीति या गिन्नी, वे प्रीति से इमोशनली काफी अटैच्ड थे,, साथ ही गिन्नी को भी नहीं छोड़ सकते थे, क्योंकि वो कई सालों से उनके साथ थीं, गिन्नी के साथ लंबा वक्त बिताने के बाद अब कपिल ने उनके साथ ही आगे बढ़ने का फैसला किया है।