जिला प्रशासन के प्रयासों से बदली सैकड़ों साल पुरानी नुमाइश व रामलीला की परंपरा

Numaish Mela

रीडर टाइम्स ब्यूरो चीफ :(गोपाल द्विवेदी)

हरदोई :- सैकड़ों सालों से चली आ रही हरदोई की नुमाइश और रामलीला की परंपरा को जिलाधिकारी पुलकित खरे के प्रयासों से इस बार नवरात्र में आयोजित किया जा रहा है | प्रशासन द्वारा इस ऐतिहासिक बदलाव से पहले लोगों से सुझाव मांगकर मेले का भव्य आयोजन 11 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक किया जा रहा है जिसमे वृन्दावन से आये हुए कलाकरों द्वारा रामलीला का मंचन भी होगा |

 

मेले की पूर्व तैयारियो से सम्बन्धित बैठक मे जिलाधिकारी ने जिले के आला अधिकारियों को मेले में साफ सफाई एवं पानी की व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था , अतिरिक्त ट्रांसफारमर की व्यवस्था तथा मेला परिसर के समतलीकरण से सम्बंधित उचित दिशा निर्देश दिये। इस एतिहासिक कदम से इस बार शहर के नुमाइश मैदान में पहली बार रामलीला होगी और दशहरा पर रावण दहन भी होगा।

raam barat (1)

इससे पहले पुरानी परंपरा के अनुसार हरदोई में जनवरी अंतिम सप्ताह से से होली तक नुमाइश मेले का आयोजन किया जाता रहा है तथा उसी समय रावण दहन भी होता आया है | अन्य सभी जगहों पर रावण दहन दशहरा में होता है परन्तु हरदोई में एक विचित्र परंपरा मौजूद थी कि रावण दहन दशहरा पर न होकर फरवरी में हुआ करता था पहली बार प्रारम्भ होने वाली दशहरा पर रावण दहन की नई परंपरा के लिए लोगों में उत्साह का माहौल है