पोषण मिशन कार्यक्रम को उत्तरोतर गति प्रदान करने पर दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय समारोह मेें किया गया सम्मानित |
रीडर टाइम्स ब्यूरो चीफ :(गोपाल द्विवेदी)
हरदोई :- 10 अक्टूबर बुधवार को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम सोशल मीडिया बैस्ट कैम्पेंनिग में राष्ट्रीय स्तर पर उत्तर प्रदेश को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया तथा पुरस्कारों की श्रृंखला में बाल विकास पुष्टाहार द्वारा संचालित राज्य पोषण मिशन में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उ0प्र0 से जनपद हरदोई के जिलाधिकारी पुलकित खरे को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया कि कुपोषण मुक्त गांव बनाने के लिए रणनीति बनाते हुए 60 नोडल अधिकारियों, प्रभारी चिकित्साधिकारियों, 120 गांव के ग्राम प्रधान, बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं मुख्य सेविकाओं के माध्यम से 120 गांवों को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए बैठक कर अतिकुपोषित बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति नजर रखी गयी और समय-समय पर उन्होने भी निरीक्षण कर गांवों का भ्रमण किया और लोगों को कुपोषण के प्रति जागरूक किया। जिलाधिकारी ने कहा कि उनके अथक प्रयास,दिशा निर्देशन एवं नामित अधिकारियों की कड़ी मेहनत से जनपद को उ0प्र0 में यह सम्मान प्राप्त हुआ और आज दिल्ली में हमे इसी कार्य के लिए सम्मानित किया गया।