दिवाली से पहले घर की दिवालो को बनाये ख़ास

download (10)

दीवाली से पहले दीवारों को सजाएं

दीवाली आने वाली है, तो अगर आप घर की दीवारों पर पेंट करवाने की सोच रही हैं, तो सिंपल पेंट के बजाय इस समय ट्रेंड वॉल पैटर्न, वॉलपेपर और टैक्सचर बदलने का है, इससे न सिर्फ दीवारें खूबसूरत लगती हैं, बल्कि घर में भी नई रौनक आ जाती है, ऐसे में आप दीवार और घर की रौनक बढ़ाने के लिए पेंट की बजाए वॉल टेक्सचर डिजाइन्स चूज कर सकती हैं, अगर आप भी घर को अट्रैक्टिव वाइब्रेंट लुक देना चाहते हैं , घर की दीवारों को मॉर्डन और हटके दिखाने के लिए आप मलबरी वुड टैक्सचर डिजाइन चूज कर सकती हैं।

 

 

3डी वॉल टेक्सचर
आप चाहें तो 3डी वॉल टेक्सचर के जरिए भी अपने घर को खूबसूरत दिखा सकती हैं।

 

वॉल पैटर्न
ब्राइट कलर का वॉल पैटर्न भी आपके घर की दीवारों के साथ ही किचन को काफी मॉडर्न लुक देगा।

 

 

वुडन टेक्सचर
घर की दीवारों को वाइब्रेंट लुक देने के लिए आप वुडन टेक्सचर थीम भी चुन सकती हैं।

 

 

ज्योमेट्रिकल डिजाइन
वॉल टेक्सचर का ज्योमेट्रिकल डिजाइन दीवारों के लिए बिल्कुल परफेक्ट है, इस तरह के डिजाइन चुनकर आप घर को ब्यूटीफुल लुक दे सकती हैं।

 

नेचुरल लुक
दीवार को ब्यूटीफुल और नैचरल लुक देने के लिए आप ग्रीन कलर से भी टेक्सचर करवा सकती हैं, यह डिजाइन घर की खूबसूरती में चार चांद लगा देगा।