पकिस्तान के कारनामे अक्सर सामने आते ही रहते है . जिसके चलते वो लोगो के लिए हंसी का पात्र बन जाते है . ऐसा ही कुछ घटित हुआ है लाहौर में . पकिस्तान में मानसून आ चुका है . पाकिस्तान में जमकर बारिश हो रही है. पाकिस्तान के एक न्यूज एंकर ने बारिश में अनोखे अंदाज में रिपोर्टिंग की. जिसे देख कर लोगो की हंसी नहीं थम रही है . ये न्यूज रिपोर्टर दुनिया न्यूज का है. भारी बारिश के कारण चारो तरफ पानी भरा हुआ था तो न्यूज़ एंकर ने बच्चो के बाथटब में बैठ कर लाइव रिपोर्टिंग की . न्यूज रिपोर्टर कैमरे के सामने कह रहे हैं- ” लाहौर में जगह-जगह पानी खड़ा है.” अब शायद पकिस्तान में पानी भरने की बजाय पानी खड़ा होने लगा हो . ये वीडियो शुक्रवार को शेयर किया गया था. सिर्फ फेसबुक पर इस वीडियो को 12 हजार से ज्यादा शेयर्स मिल चुके हैं. इस वीडियो को 5 लाख व्यूज और हजार से ज्यादा कमेंट्स हो चुके हैं. इन न्यूज़ एंकर ने Wasa ( जल एवं स्वच्छता एजेंसी ) के बारे में कहा -” ये लोग भी पानी नहीं निकाल पा रहे है.