रिपोर्ट – देवेन्द्र पाण्डेय
रीडर टाइम्स
बाराबंकी । नगर पंचायत बंकी उत्तर टोला वार्ड नम्बर 5, मंदिर को मिला कर दसियों घरो के लोगो को जल भराव के कारण आने जाने में परेशानी है ।
जल भराव के कारण मच्छर भी ज्यादा है एवं गंदे पानी की वजह से संक्रामक रोगों के होने से भी इनकार नहीं किया जा सकता है।
इस सम्बन्ध में बंकी की जनता आक्रोशित है । प्रशासन एवं जन प्रतिनिधि का ध्यान दिलाने के लिए मीडिया का सहयोग लिया जा रहा है ।
इस समस्या से पीड़ित लोग भगौती प्रसाद मिश्रा , राम जी एवं देवराज पाठक ,ज्योति यादव ,मो .शफीक ,राम सिंह , मो.फत्ते ,सुनील कुमार ,जहीर अहमद , मो आरिफ ,आदि लोगो ने लगभग 10 मीटर इंटर लाकिंग रोड का एवं नाली निर्माण की मांग की है।
अधिशासी अधिकारी बंकी से दूरभाष से संपर्क करने की कोशिश की गई। परन्तु उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की।
इसके उपरांत वरिष्ट लिपिक बाबू लाल यादव से संपर्क किया गया उन्होंने बताया कि अभी निर्माण कार्य का बजट नहीं आया है।