मुख्यमंत्री की ओर से जिले में स्वीकृत किए गए विकास, निर्माण कार्यों के लिए भूमि की उपलब्धता का रास्ता हुआ साफ़

रिपोर्ट : आशीष गुप्ता , रीडर टाइम्स

hardoi_2152785_835x547-m
हरदोई : मुख्यमंत्री की ओर से जिले में स्वीकृत किए गए विकास, निर्माण कार्यों के लिए भूमि की उपलब्धता का रास्ता साफ हो गया। डीएम पुलकित खरे ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य, विद्युत केंद्र, ग्रामीण स्टेडियम, पॉलीटेक्निक एवं जीआईसी की स्थापना के लिए ग्राम पंचायतों की ऊसर-बंजर भूमि को अपने अधिकार में ले लिया है।

डीएम ने बताया कि शासनादेश के आधार पर आंशिक संशोधन करते हुए भूमि को अधिकार में लिया गया है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास, निर्माण कार्य एवं सहूलियत उपलब्ध होने से ग्रामीणों को लाभ मिल सकेगा। बताया कि सवायजपुर के रंपुरा खमरिया में ग्रामीण स्टेडियम के लिए 0.597 हेक्टेयर, मल्लावां के दारापुर में 220 केवी विद्युत उपकेंद्र के के लिए तीस वर्ष तक पट्टा पर 8.9450 हेक्टेयर, अटवाअली मर्दानपुर में पीएचसी के लिए के लिए 0.4050 हेक्टेयर, संडीला में बेगमगंज में जीआईसी के लिए 0.405 हेक्टेयर, तहसील सदर के भड़ायल में राजकीय पॉलिटेक्निक के लिए 2.000 हेक्टेयर भूमि को अधिकार लिया गया है।उन्होंने आगे कहा कि इससे ग्रामीणों को दौड़भाग नहीं लगानी पड़ेगी।