संवाददाता हरदोई :(गोपाल द्विवेदी)
हरदोई :- हरदोई-एकता के प्रणेता स्वर्गीय सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर विविध कार्यक्रमों के तहत पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने पुलिस कर्मचारियों की मिनी मैराथन का आयोजन किया ।प्रतिभाग करने वाले पुलिस कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक ने सम्मानित किया।
पटेल जयंती पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। इस मैराथन दौड़ में प्रतिभाग करने वाले पुलिस कर्मचारियों ने रन फॉर यूनिटी का संदेश दिया तथा श्री प्रियदर्शी ने पुलिस कार्यालय में कार्यरत समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को इस अवसर पर एकता की शपथ दिलाते हुए कहा कि एकता में बड़ी शक्ति है । अखंड भारत की कल्पना में सरदार बल्लभ भाई पटेल ने कई रियासतों को एक साथ मिलाकर देश को अखंडता के सूत्र में पिरोया। जिससे कि हमारी एकता अक्षुण्ण बनी रही।