पालिकाध्यक्ष ने डीएम को भेजा प्रस्ताव
रिपोर्ट :अनिल मिश्रा ,जिला संवाददाता (उन्नाव)
शुक्लागंज, उन्नाव :- नगर पालिका क्षेत्र में सुबह शाम वॉक करने के लिए कोई भी पार्क नहीं बना हुआ है। उसी को देखते हुए नगर पालिकाध्यक्ष रंजना गुप्ता ने मरहला चौराहे के पास पड़ी चार बीघे सरकारी जमीन को चिन्हित कराया है। पार्क में दुकानें और बारातशाला का भी निर्माण कराया जायेगा। जिसके लिए डीएम को प्रस्ताव भी भेज दिया है। प्रस्ताव पास होने के बाद टेंडर करा कर जल्द पार्क बनवाने का कार्य शुरू कराया जायेगा।
मरहला चौराहा के पड़ी पालिका की जमीन चार बीघे जमीन पर पालिका पार्क बनवायेगी। जिसको लेकर गुरूवार दोपहर अधिशाषी अधिकारी सुनील कुमार मिश्रा, अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश गुप्ता गोल्डी मरहला चौराहे पहुंचे। जहां पार्क बनवाने के लिए जमीन चिन्हित कराई। उन्हांने बताया कि पार्क बनवाने के लिए जिलाधिकारी को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। प्रस्ताव पास होने के बाद टेंडर प्रक्रिया पूरी करा कर पार्क का निर्माण शुरू कराया जायेगा। पार्क का उच्च स्तरीय सुंदरीकरण कराया जायेगा। पार्क के चारों ओर बाउंड्री वॉल कराया जायेगा। पूरे पार्क में इंटरलॉकिंग बिछाई जायेगी। चारों ओर पेड़ पौधे लगवाए जायेंगे।