पुलिस ने दबोचे  लाखों की लूट के मुजरिम 

रिपोर्ट : गोपाल द्विवेदी ,रीडर टाइम्स
1

हरदोई : शहर में हुई सितंबर 2018 को व्यापारी शैलेंद्र सिंह के साथ सोल्जर बोर्ड चौराहे की टप्पेबाजी की घटना का आज पटाक्षेप हो गया जब शहर कोतवाली पुलिस द्व्रारा शातिर को गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि 26 सितंबर 2018 को गत्ता व्यापारी शैलेंद्र सिंह से ठप्पेबाजी करके 3 लाख रु की लूट हो गई थी ,जिसे आज गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर शहर कोतवाली  टीम ने रेलवे स्टेशन के मालगोदाम के पास दबिश दी जहाँ दो व्यक्ति थे , इसमें से एक व्यक्ति को  घेर कर  पकड़ लिया गया।  तथा  दूसरा व्यक्ति अब्धेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा पकडे गए व्यक्ति ने अपना नाम रोमी उर्फ रमाशंकर उर्फ शंकर कंजड़ पुत्र स्वर्गीय अतरू कंजड़ निवासी ग्राम बेहड़ पुरवा, थाना कुर्सी, जिला बाराबंकी बताया । पकड़े गए अपराधी का एक लंबा आपराधिक इतिहास रहा  है यह पिछले 25 वर्षों में कई सनसनीखेज घटनाओं को अंजाम दे चुका था जिनमें   बिहार के सासाराम, कटिहार, पटना एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश के बहराइच, बाराबंकी, सुल्तानपुर, लखनऊ ,फैजाबाद ,देवरिया जनपद आदि प्रमुख थे | उक्त अभियुक्त पर कई मुकदमे पंजीकृत है जिनका  ब्यौरा  खंगाला जा रहा है। अभियुक्त रोमी के पास से ₹45500 नकद एक अदद तमंचा 315 बोर मय दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।