ग्राम सभा गौरी फखरुद्दीन में शौचालय निर्माण में हो रही धांधली 

रिपोर्ट : आशीष गुप्ता , रीडर टाइम्स

shauchalay
कछौना / हरदोई : स्वच्छ भारत अभियान के नाम पर हजारों रुपये का घोटाला किया जा रहा। ग्राम सभाओं में शौचालय निर्माण कराया जा रहा है जिसमें मानक अनुरूप काम नहीं हो रहा है । जिसके उदाहरण कछौना ब्लाक के ग्राम सभा गौरी फखरुद्दीन में शौचालय निर्माण में देखा जा सकता है । जिसमें पुराना ईट व मिट्टी के घोल से चुनाई कराई जा रही है तथा टैंक का गड्ढा मात्र 2 फीट बनाया जा रहा है। जिन लोगों के शौचालय आए हैं उन लोगों के खाते में धनराशि मात्र 6,000 रुपये ही आया हुआ है। ग्राम प्रधान शौचालय निर्माण का पैसा सीधा खाते में दे रहा है। एक शौचालय निर्माण की लागत लगभग 12,000 हजार रुपए सरकार द्वारा दिया जाता है। जबकि सीधा खातेदार का पैसा खाते में दिया जा रहा है फिर भी पैसा बचाकर शौचालय निर्माण किया जा रहा है। जिस में मानक अनुरूप काम नहीं कराया जा रहा है। जिसमें ग्रामीणों का प्रधान के खिलाफ आक्रोश है वहीं विभाग की मिलीभगत के चलते कई शौचालय बन चुके हैं।