नरकीय जीवन जीने पर विवश है हरि ओम निवासी

विधायक तक लगाई गई गुहार भी हुई बेअसर

लोगों की समस्या सुनने का समय नहीं है बीजेपी विधायक नीरज बोरा के पास

 बीजेपी विधायक नीरज बोरा के क्षेत्र में सड़कों पर बह रहा सीवर का गंदा पानी

सभासद कभी झांकने भी नहीं आते

रिपोर्ट : मुस्तक़ीम मलिक , रीडर टाइम्स

keechad
लखनऊ : राजधानी लखनऊ के उत्तरी विधानसभा के विधायक नीरज बोरा के वार्ड नंबर – 75 के चतुर्थ वार्ड हरिओम नगर की जनता परेशान है . विधायक नीरज बोरा, नगर आयुक्त नगर निगम ,महापौर पार्षद फैजुल्लागंज व जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत करने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचे .  क्षेत्रीय विधायक नीरज बोरा और अधिकारियों के खिलाफ जनता ने नाराजगी जताई . रोडो से लेकर नाली, नालो व सीवरों का गंदा पानी रोडो पर बह रहा है . क्षेत्र की जनता बीमार हो रही है . लखनऊ के उत्तरी विधानसभा के वार्ड नंबर 75 के चतुर्थ वार्ड में नाली और सीवर का गंदा पानी लोगों के लिए नरक बन गया है . जी हां आपको बता दें कि ये उत्तरी विधानसभा से विधायक नीरज बोरा का क्षेत्र है और यहाँ के पार्षद प्रदीप शुक्ला (टिंकू ) है , जहां ना तो आपको नाली और नाला मिलेगा बल्कि सीवर का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है .

IMG-20181104-WA0036

जिससे क्षेत्र के बच्चे और बड़े बीमार हो रहे हैं . डेंगू मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारी क्षेत्र में उत्पन्न हो रही है . तो उधर दूसरी तरफ नगर निगम के लापरवाह अधिकारियों ने क्षेत्र में जानलेवा बीमारी से बचाव के लिए अभी तक दवाईयों का छिड़काव नहीं करवाया है ना ही पानी निकासी की कोई व्यवस्था कराई गई है . लखनऊ नगर निगम के वार्ड नंबर 75 के चतुर्थ वार्ड में लोग मलेरिया और डेंगू जैसी खतरनाक बीमारियों के शिकार हो रहे हैं . विधायक नीरज बोरा और अधिकारियों के खिलाफ क्षेत्रवासियों ने नाराजगी जताई . वार्ड नंबर 75 में नाली और सीवर का गंदा पानी रोड पर भरा हुआ है और जानलेवा बीमारियों को उत्पन्न कर रहा है . वही ना तो विधायक नीरज बोरा के क्षेत्र में सफाई कर्मी आते हैं और ना ही खुद विधायक जी कभी क्षेत्र की जनता के पास जाते हैं . ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के विधायक नीरज बोरा की नाकामी सामने आ रही है . जी हां इतना ही नहीं नीरज बोरा के क्षेत्र में विकास का कोई भी काम मौके पर नहीं दिखाई पड़ रहा है . लोगों ने आरोप लगाया कि विधायक जी 1 साल पहले आए थे और जब उनसे क्षेत्र की समस्या बताई गई तो समय के साथ वो भी गायब हो गए .