सरकार योजनाएं बनाकर वाहवाही लूटती है लेकिन धरातल पर नजर नहीं आ रही : अजय द्विवेदी जिला संगठन महामंत्री भाकियू राष्ट्रवादी

रिपोर्ट : फैज अहमद ,रीडर टाइम्स

krashi 1
हरदोई : दिनांक 16 11 2018 को भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रवादी की महापंचायत बेनीगंज रोड स्थित अभिषेक तिवारी (सम्मी) के ढाबा पर संपन्न हुई और वहां से एक जन जागरण यात्रा बहुत विशाल जुलूस के साथ एसडीएम कार्यालय नई तहसील तक निकाली गई . जिसमें सैकड़ों वाहनों के साथ हजारों लोग मौजूद रहे . इस यात्रा का मुख्य मुद्दा किसानों की समस्याओं को लेकर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करना था. आज हमारे बीच सबसे बड़ी समस्या आवारा जानवरों की है . किसान पूरे दिन खेतों में कडी मेहनत करता है और रात में इन जानवरों से खेत की रखवाली करता है . यदि जल्दी ही इन आवारा जानवरों से प्रशासन और शासन द्वारा छुटकारा नहीं दिलवाया जाता है तो इन सब को पकड़ कर सत्ताधारी पार्टी के चुने हुए जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों के आवास व कार्यालय में छोड़े जाएंगे . जो भी लोग दुधारू जानवर का दूध निकाल कर आवारा छोड़ देते हैं उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करनी चाहिए . कर्ज माफी में भी बहुत अनियमितताएं हुई हैं . आज भी किसान बैंक के चक्कर लगाकर परेशान हो रहा है . लेकिन पैसा अकाउंट तक नहीं आया हैं .krashi 0

किसानों से संबंधित समस्याओं का ज्ञापन मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए एस.डी.एम महोदय को दिया गया . इस अवसर पर यूनियन के वरिष्ठ पदाधिकारियों सहित जिला अध्यक्ष रमाकांत अर्कवंशी जिला महासचिव विष्णु मिश्रा , जिला उपाध्यक्ष सुशील शुक्ला, शम्मी तिवारी, जिला संगठन मंत्री अजय द्विवेदी, सहाबू गाजी, अभिलाष सिंह आदि लोग मौजूद रहे. यूनियन के मुखिया ठाकुर रामचंद्र सिंह ने बताया के आज तक सिर्फ किसानों को सरकार और साहूकारो द्वारा ठगा गया है . किसान हित में सरकार कोई काम नहीं कर रही है. हमारा देश कृषि प्रधान है . देश के 80% लोग कृषि पर निर्भर है लेकिन अन्नदाता आज फसल का सही मूल्य ना मिलने से परेशान है .

krashi union

 फसल क्रय केंद्र साल के 12 महीने खुलने चाहिए . राज्य कर्मचारियों की तरह खेती करने वाले लोगों को भी भत्ते आदि की सुविधा देनी चाहिए . सरकार की गलत नीतियों से लोग खेती छोड़ कर गांव से पलायन कर रहे हैं . यह बहुत गंभीर विषय है इस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए . सरकार द्वारा किसानों को दी जाने वाली सब्सिडी आदि की जानकारी के लिए ब्लॉक स्तर पर कैंप लगाने चाहिए . सरकार योजनाएं बनाकर वाहवाही लूटती है .लेकिन धरातल पर वह नजर नहीं आ रही है. निजी नलकूप के ट्रांसफर के लिए 6 महीने का समय विद्युत विभाग ले रहा है . किसान स्टोर के चक्कर लगाकर परेशान हो रहा है . लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है .

उक्त विचार अजय द्विवेदी , जिला संगठन महामंत्री भाकियू राष्ट्रवादी के है .