हरदोई : गंगा स्नान करते हुए तीन बच्चे डूबे

गंगा स्नान करने गए तीन बच्चे

रिपोर्ट :संवाददाता (गोपाल द्विवेदी)

मल्लावाॅ/हरदोई :- बेरियाघाट पर गंगा स्नान करने गए तीन बच्चे डूब गये।जिसमे एक को जब तक बाहर निकाला गया जब तक उसकी मौत हो गयी जब कि अन्य दो डूबे बच्चों को गोताखोरो की मदद से ढूँढने का प्रयास किया जा रहा है |

 

मल्लावां कस्बे के मोहल्ला गोवर्धनपुर निवासी बेरियघाट पर मंगलवार को तीन बच्चे कृष्णा(10),अंश(08)व प्रियांशू(12) तीनो गंगा स्नान कर रहे थे ।अचानक तेज बहाव होने के चलते गहरे पानी मे तीनो डूब गये।मेला में मौजूद लोगो ने पुलिस को सूचना दी जिस पर लोगों ने जाल आदि की व्यवस्था कराकर गोताखोरो के द्वारा खोज की गयी।जिसमे कृष्णा को बाहर निकाला गया।जिसकी सांस चल रही थी।जैसे ही कुछ दूरी पर लेकर चले तो उसकी मौत हो गयी ।वही परिजनो में कोहराम मचा हुआ है |