बारूद से खेलना बच्चो को पड़ा महंगा

रिपोर्ट – आशीष गुप्ता 
रीडर टाइम्स 
IMG-20170516-WA0298
 हरदोई/संडीला – संडीला कोतवाली थाना क्षेत्र मदारीखेडॉ में तीन बच्चे गम्भीर रूप से झुलस गए जानकारी के अनुसार मदारीखेड़ा गांव में कल रात एक बारात आयी थी  जिसमे खूब आतिशबाजी हुई थी .  आतिशबाजी के कुछ खोखले में  बारूद रह गयी थी जो रास्ते मे पड़ी थी  .
इसी गांव के गौधन के तीनों बच्चे पुष्पेंद्र 10 वर्ष , महेंद्र 09 वर्ष व धर्मेंद्र  08 वर्ष अपने स्कूल से घर आते समय आतिशबाजी के खोखले बस्ते में अपने घर ले आये और घर लाकर उनमे आग लगा दिया.  जिससे आग के चपेट में आकर तीनो घायल हो गए सूचना पाकर 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंच कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये . जहा उनकी हालत को गम्भीर देखते गए डॉक्टरों ने उन्हें सिविल हॉस्पिटल लखनऊ भेज दिया जहा पर उनका इलाज चल रहा है.
 इस बात की जानकारी होने पर पत्रकार बंधु जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो वह डयूटी पर मौजूद डॉक्टर  शोएब आरिफ मिले पत्रकार ने जब उनसे इस मामले की जनकारी लेनी चाही तो उन्होंने बात करने से मना कर दी और बोले कि हम थके हुए है हम आराम करने जा रहे है.