राष्ट्रव्यापी अभियान में दिव्यांग बच्चो को सुरक्षा प्रदान हेतु, CMO द्वारा टिकाकरण

readertimes.com

रिपोर्ट :संवाददाता (देवेंद्र पांडेय)
बाराबंकी :- राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत खसरा तथा रूबैल्ला के प्रति बच्चों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए टीकाकरण अभियान के तहत शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दिव्यांग बच्चों को टीका लगाया | जनेस्मा डिग्री कॉलेज बाराबंकी में चल रहे एक्सीलरेटेड लर्निंग कैंप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रमेश चंद्रा ने पहुंचकर बच्चों को टीका लगाया | इस कैंप में कुल 60 बच्चों को टीका लगाया गया जिसमें 36 बच्चे मूक बधिर एवं 24 बच्चे दृष्टि बाधित हैं |

टीकाकरण के बाद सीएमओ ने सभी बच्चों को फल वितरित किया, इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने टीकाकरण संबंध में फैलाई जा रही तरह-तरह की अफवाह भर्तियों को नकारात्मक लोगों की सोच बताते हुए कहा कि, ऐसे लोग समाज एवं देश विरोधी हैं, जो नहीं चाहते कि टीकाकरण अभियान सफल हो या टीका बच्चों के लिए जीवन के लिए अति आवश्यक है | इस मौके पर डॉ राजीव कुमार सिंह, डॉ संतोष सिंह, एनम लता वर्मा वार्डन, अवधेश तिवारी इंटीरियर टीचर, राजनारायण गीता कनोजिया, संतोष कुमार, चंदा देवी एवं दूसरा खातून आदि लोग मौजूद रहे |