शाहाबाद में लोगों ने निकाला कैंडिल मार्च
पिहानी में लोगों ने निकाली बैक रैली
रिपोर्ट : सौरभ त्रिपाठी शाहाबाद
हरदोई : पुलवामा में हुई आतंकी घटना में शहीद हुए सैनिकों के कारण सारे देश में उबाल है. हरदोई भी अछूता नहीं है . यहाँ लोगों में अत्यधिक आक्रोश है . जिस कारन जगह जगह लोगों ने पाकिस्तान के पुतले फूंके और शांति यात्रा तथा कैंडल मार्च जैसे कार्यक्रम आयोजित किये . भारत माता के वीर सुपूतो के सम्मान में आज मझिया बखरिया, कुल्ल्ही आदि गांवों के ग्रामीण किसानो ,युवाओ ने पिहानी से गोपामऊ तक लगभग 15 किलो मीटर की बाइक यात्रा निकाल देश की आन बान शान में भारत माता की जय के नारे लगाए व पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाकर पिहानी पुलिस चौकी के पास आतंकवाद का पुतला फूंका .
उधर शाहाबाद के मोहल्ला कटरा सरदारगंज पुलिस चौकी सेे राष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी के तत्वाधान मे कैन्डील मार्च आपने तमाम लोगों के साथ निकाला गया तथा पाकिस्तान व आतंकवादियों के खिलाफ मुर्दाबाद के जमकर नारेबाजी हुई . इस दौरान राष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी के जिलाध्यक्ष हरदोई दीपकमल राठौर , सीओ सिटी शाहाबाद , उमाशंकर सिंह , शाहाबाद कोतवाल जितेन्द्र कुमार ओझा , एस.आई संजय राय , भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष हरदोई आकाश मिश्रा , भाजपा युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष शाहाबाद सत्येंद्र राजपूत , अभिजीत दीक्षित , अभिषेक राठौर , राजशेखर राठौर, विवेक राजपूत , अनुज कुमार , नीरज भारती , दीपक श्रीवास्तव , राकेश कुमार राठौर , राजकमल राठौर , सचिन कश्यव, सुमित विनय राठौर हमारे तमाम साथी मौजूद रहे. आज शाम 4 बजे हरदोई शहर के नुमाइश चौराहे पर पाकिस्तान का पुतला मुस्लिम समुदय के लोगो ने फूंका और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाये .