वाघा बॉर्डर पर उमड़ा पूरा हिन्दुस्तान , पहुंचने वाले है अभिनन्दन
Mar 01, 2019
आज पूरे देश में ख़ुशी का माहौल है क्योंकि आज भारत के विंग कमांडर अभिनन्दन देश वापस आ रहे है . वो पंजाब के वाघा बॉर्डर से भारत लौटेंगे. उनको लेने के लिए चेन्नई से उनके माता-पिता वाघा बॉर्डर पहुंच गए हैं . इंडियन एयरफोर्स ने 26 फरवरी को तड़के पाक अधिकृत कश्मीर में जैश के ट्रेंनिंग कैंप को तबाह किया था . भारतीय वायुसेना की इस एयरस्ट्राइक में पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश को ट्रेनिंग कैंप को तबाह किया गया था . पाकिस्तान ने अगले दिन यानी 27 फरवरी को अपनी वायुसेना को सबसे घातक लड़ाकू विमान एफ-16 के साथ भारत भेजा. इसी का जवाब देने निकले थे विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान. उन्होंने अपने मिग 21 के साथ बहादुरी दिखाते हुए दुश्मनों को मुँह तोड़ जवाब दिया . भारतीय वायुसेना और विदेश मंत्रालय की ओर से जारी किए बयान के अनुसार, ” जवाबी कार्रवाई में भारतीय वायुसेना के मिग 21 विमान ने पाकिस्तान की ओर से भेजे गए एफ-16 को गिराया. लेकिन दुर्भाग्य से भारत का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें हमारा एक पायलट गायब हो गया. पाकिस्तान का दावा है कि उन्होंने हमारे पायलट को हिरासत में लिया.”
विंग कमांडर अभिनन्दन की खास बाते
विंग कमांडर अभिनंदन 34 साल के हैं. वे नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) से ग्रेजुएट हैं. अभिनंदन की मां एक डॉक्टर हैं. अभिनंदन भारत के तमिलनाडु के हैं. उनकी पैतृक जड़ें थिरुपनामूर गांव में हैं. उनके माता-पिता चेन्नई में रहते हैं. इंडियन एयरफोर्स में उनका चयन साल 2004 में एक फाइटर पायलट के तौर पर हुआ था. अपने 15 सालों के कॅरियर में वे दो बार प्रमोट हो चुके हैं. पहले उन्हें एक निपुण सुखोई 30 फाइटर पायलट का खिताब मिला. बाद में उनके युद्ध कौशल को देखते हुए विंग कमांडर के तौर पर प्रमोट किया गया. इसके बाद उन्हें मिग 21 बिसन सौंप दिया गया. उनकी एयरफोर्स की ट्रेनिंग भटिंडा और हलवारा में हुई है. वह सूर्य किरण एक्रोबेटिक टीम से हैं. अभिनंदन, जानेमाने पूर्व पायलट एयर मार्शल सिम्हाकुट्टी वर्धमान के बेटे हैं. वे पूर्वी वायु कमान के मुखिया पद से सेवानिवृत्त हुए थे. यह एक महज संयोग है कि विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के पिता, एयर मार्शल एस वर्धमान, मणि रत्नम की फिल्म कात्रु वेलियिदाई में सलाहकार थे. अभिनंदन की शुरुआती पढ़ाई चेन्नई के सैनिक वेलफेयर स्कूल, अमावतीनगर से हुई है.