रिपोर्ट – आकाश अन्ना
रीडर टाइम्स
हरदोई शाहबाद । जी हां हम बात कर रहे हैं शाहबाद के सबसे पास इलाके की आवास विकास कॉलोनी की यहां के बाशिंदे मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। सड़कों में दो- दो, तीन- तीन फीट के गड्ढे बन गए हैं ।
आवास विकास के बाशिंदों ने बताया के गड्ढे इतने बड़े बड़े हैं कि हम लोग डरते-डरते अपने बच्चों को स्कूल भेजते हैं । कई बार स्कूली बच्चों का रिक्शा तालाब बनी सड़क में पलट गया और बच्चों के काफी चोटे आई बच्चों के कपड़े भी सन गये।
विकास कॉलोनी का एकमात्र पार्क जो सिर्फ शोपीस बना हुआ है न हीं इसमें बच्चों के खेलने के लिए झूले हैं और ना ही इसमें बाउंड्री है। मोहल्ले वालों ने बताया की पार्क में इतनी बड़ी-बड़ी घास हो गई है कि कभी-कभी इस में सांप बिच्छू भी देखने को मिल जाते हैं।
सफाई का आलम तो यह है कि सफाई कर्मी कभी-कभी ही कॉलोनी में नजर आता है। जगह-जगह पानी भरा हुआ है बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है । मोहल्ले के बाशिंदों मुनक्का पंडित, सुधांशु मिश्रा ,राजकुमार कश्यप ने बताया सड़क के लिए हम लोगों ने आवास विकास के अधिकारियों को कई बार सूचित किया है लेकिन उन पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है।