रिपोर्ट – अमित मिश्रा
रीडर टाइम्स ।
कन्नौज । उत्तर प्रदेश में भाजपा की योगी सरकार ने आते ही कुछ बड़ी-बड़ी घोषणाये की थी जिसमे उत्तर प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त एक प्रमुख योजना थी। लेकिन कन्नौज जिले में आज भी सरकार के नौकरशाह सरकार की फजीहत कराने पर उतारू है। छिबरामऊ छेत्र के लालिकापुर में जूनियर स्कूल रंधीरपुर विद्यायल की 2 सौ 50 मीटर की सड़क में सिर्फ गड्ढे ही है। यह गांव का भी मुख्य मार्ग है जोकि छिबरामऊ से मिलता है लेकिन इस मार्ग पर पैदल तक चलना मुश्किल है । ऐसे में विद्यालय आने जाने वाले अध्यापको और बच्चों को बड़ी समस्याओ का सामना करना पड़ता है। बारिश के बाद तो इस सड़क का हाल और भी बुरा हो जाता है। जिसके बाद आने जाने का रास्ता पूरा बंद हो जाता है। सड़क पर बने बड़े गड्ढो के कारण वाहन भी बड़ी मुश्किल से निकल पाते है कई बार तो मोटरसाइकिल सवार गिर भी जाते है। ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है। वही सड़क की मरम्मत के लिए ग्राम प्रधान ने कई बार शासन को पत्र भी लिखा और गांव की बड़ी समस्या के बारे में अवगत कराया। बावजूद उसके आज तक कोई कार्यवाही नही हुई।
ग्राम प्रधान शैलेंद्र कुमार का कहना है मैंने कई बार जिले के आला अधिकारी को सड़क को शिकायत लिखी है लेकिन कार्यवाही नही होती है।