संदिग्ध हत्या को आत्महत्या बता रही देहात कोतवाली पुलिस
Mar 27, 2019Comments Off on संदिग्ध हत्या को आत्महत्या बता रही देहात कोतवाली पुलिस
हरदोई : मामला देहात कोतवाली के क्षेत्रान्तर्गत काशीराम कॉलोनी के ब्लॉक नम्बर 14 का है . जहा कल रात को राहुल पुत्र स्वर्गीय रामरतन उम्र लगभग 18 वर्ष का शव अति संदिग्ध अवस्था मे फांसी पर बैठा मिला , जी हा आप हमें मिली तस्वीर में साफ देख सकते है कि शव फांशी पर लटका नही बैठा है . जिसे देखकर कोई भी सहज ही अंदाजा लगा सकता है यह हत्या है या आत्महत्या . इस सम्बंध में जब आसपास के लोगो से जानकारी की गई तो मामला हत्या का प्रतीत हुआ . इस सम्बंध में देहात कोतवाल श्री पांडे जी से बात की गई जिसपर वो पहले तो आत्महत्या की बात कहने लगे पर आसपास के लोगो से हुई बातचीत के बारे में बताने पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर जांच होगी की बात कहकर फोन काट दिया .
Previous Postगठबंधन प्रत्याशी ऊषा वर्मा ने सपा नेता पम्मू यादव के नेतृत्व में किया संपर्क अभियान
Next Postदेहात कोतवाली पुलिस के रिश्वतखोर दरोगा ने होमगार्ड को पीटा