ग्रह मंत्री राजनाथसिंह ने की शिया सुन्नी उलेमा से मुलाक़ात

Untitled-2

रिपोर्ट:-संवाददाता (सलमान खान)
लखनऊ :- आज लखनऊ में देश के ग्रह मंत्री राजनाथसिंह ने की शिया सुन्नी उलमा से क़री मुलाक़ात, मौलाना यासूब अब्बास और आगा रुही हुई मुलाकात में मौलाना ख़ालिद रशीद फरंगी महली और कल्बे सादिक़ से भी हुई मुलाक़ात | नदवा कॉलेज में मौलाना राबे हसनी नदवी से भी हुई मुलाक़ात के बाद नदवा के बच्चो ने राजनाथ सिंह के साथ ली सेल्फी मुलाक़ात के दौरान दिनेश शर्मा और ब्रजेश पाठक भी रहे मौजूद लखनऊ सीट से बीजेपी उम्मीदवार है |

राजनाथ सिंह लगातार मुस्लिम उल्माओ से हुई राजनाथसिंह की मुलाक़ात पांचवे चरण के तहत 6 मई को लखनऊ में होगा मतदान मुस्लिम वोटर को साधने की सियासी पार्टीयो की कोशिश कांग्रेस और गठबंधन के उम्मीदवार भी कर चुके है मुलाकात गठबंधन की पूनम सिन्हा और कांग्रेस से आचार्य प्रमोद कृष्णम है उम्मीदवार