रिपोर्ट – आर .के .दुबे
रीडर टाइम्स
दिल्ली :- चीन और भारत के बीच दोकलाम विवाद दिनों -दिन गहराता जा रहा है . ऐसे में यह विवाद अब अहम् की लड़ाई में भी बदल चुका है भारत को पीछे हटाने के लिए चीन हमला करने से नहीं चूकेगा .
चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स और स्थानीय मीडिया में भारत विरोधी माहौल तैयार किया जा रहा है चीन को करीब से जानने वाले विशेषज्ञों के अनुसार भारतीय सेना की दोकलाम में तैनाती को चीनी सरकार ज्यादा दिनों तक बर्दास्त नहीं कर पायेगी और भारत को पीछे हटाने के लिए चीन युद्ध से परहेज नहीं करेगा .
ब्रिटेन के हाउस ऑफ़ लॉर्ड्स के सदस्य मेघनाथ ने एक साक्षात्कार के माध्यम से कहा है कि दोनों देशो के बीच युद्ध का माहौल दिनों दिन बनता जा रहा है और अगर यह युद्ध होता है तो अमेरिका इसमें भारत का साथ देगा , क्योकि अमेरिका के साथ भी चीन के संबंधो में लगातार तनाव बढ़ता ही जा रहा है.
लेकिन उन्होंने भारत को चीन के सामने कमजोर बताते हुए कहा कि यह युद्ध लम्बा चलेगा और भारत को चीन को पकिस्तान समझने की भूल नहीं करनी चाहिए.