लखनऊ : डीजीपी द्वारा शुरू किए गए “हेलमेट पहनाओ अभियान” के अंतर्गत राजधानी लखनऊ के एसपी ट्रैफिक पूर्णेन्दु सिंह ने शुरू की अनोखी मुहिम . एसपी ट्रैफिक पूर्णेन्दु सिंह ने आमजनमानस की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए हेलमेट पहनने के लिए नारा दिया है कि ” नवाबों का है एलान, बिना हेलमेट होगा चालान ” .
सोमवार से बगैर हेलमेट के बाइक पर निकले तो पुलिस रास्ते से वापस लौटा देगी . एसपी ट्रैफिक ने एक वीडियो जारी कर लखनऊवासियों को सचेत किया है कि ” अब सब्जी लेने जा रहे, यहीं पास तक जा रहे जैसा कोई बहाना नहीं चलेगा, सोमवार से हजरतगंज व लोहिया पथ जैसे वीवीआईपी रोड़ों में बगैर हेलमेट के निकले तो उस रोड से वापस लौटा दिया जाएगा . एसपी ट्रैफिक ने यह भी सचेत किया है कि बिना हेलमेट के आप मॉल या ऑफ़िस में भी प्रवेश करने नहीं कर पाएंगे, वहाँ भी यातायात पुलिस आपको रोंकने के लिए मौजूद रहेगी – एसपी ट्रैफिक पूर्णेन्दु सिंह .