मौत की सूचना मिलते ही परिजनों मे मचा कोहराम
देर शाम से घर से गायब था युवक
रिपोर्ट : गोपाल द्विवेदी ,रीडर टाइम्स
हरदोई : हरदोई के पाली कस्बे में एक किराना व्यवसाई के पुत्र का शव नदी में मिलने से कोहराम मच गया। युवक देर शाम घर से लापता था। परिजनों के अनुसार युवक की मौत संदिग्ध है । लेकिन उन्होंने किसी पर आरोप लगाने से इंकार कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है व आगे की जांच में जुटी हुई है।
आदित्य उर्फ सोनू गुप्ता फाइल फोटो
हरदोई के पाली कस्बे के मोहल्ला विरहाना निवासी किराना व्यवसाई सूर्य प्रकाश गुप्ता का 27 वर्षीय पुत्र आदित्य उर्फ सोनू गुप्ता देर शाम को घर से निकला था। परिजनों को क्या पता था कि अब वह दोबारा लौटकर वापस नहीं आएगा। शुक्रवार की सुबह मछुआरों द्वारा मिली आदित्य की मौत की सूचना पर परिजन आनन-फानन गर्रा नदी के पास पहुंचे तो अपने बड़े बेटे सोनू के शव को देखकर उनके होश उड गये। सूचना पर पहुंची पाली पुलिस ने शव को कब्जे मे लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला जिला चिकित्सालय भेज कर तफ्तीश में जुट गई है। वहीं परिजनों ने युवक की मौत को संदिग्ध माना है पर किसी पर आरोप लगाने से इनकार कर दिया है।