गबन के आरोप में खातेदारों ने काटा हंगामा
Jun 28, 2019
रिपोर्ट : श्यामजी गुप्ता , रीडर टाइम्स शाहाबाद / हरदोई : लगभग 20 लाख के गबन के संदेह के आरोप में आज कोऑपरेटिव बैंक के खातेदारों ने बैंक मुख्यालय के सामने जमकर हंगामा काटा और बैंक प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। सूचना पाकर देर से पहुंचे मुख्य कार्यपालक हरदोई ने बैंक खातेदारों को किसी तरह जांच का आश्वासन देकर शांत किया। खातेदारों का आरोप है कि उनसे बैंक मैनेजर द्वारा विड्राल भरवा लिए गए थे लेकिन उनको पैसा नहीं दिया गया। डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक के खाता धारक रामसिंह अहमदनगर , सुंदर काला गांड़ा , रामप्रसाद कालागाड़ा , नीरू मंगलीपुर , देव सिंह पसगवां , वीरेंद्र सिंह फिरोजपुर खुर्द एवं श्याम स्वरूप ग्राम नगला आदि दर्जनों खातेदारों ने हंगामा काटते हुए आरोप लगाया बैंक मैनेजर उपेंद्र राणा ने उनसे विड्राल भरवा कर उनके खाते से रुपए निकाल लिये।
हंगामा काट रहे खातेदार को समझाने के लिए हरदोई से देर शाम पहुंचे मुख्य कार्यपालक मनोज मौर्य ने जब जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया तब खातेदार शांत हुए। मुख्य कार्यपालक के अनुसार शिकायत मिलने के बाद मैनेजर उपेंद्र राणा को हटा दिया गया है। उनके स्थान पर शाहाबाद शाखा में मायाप्रकाश मिश्र को बैंक मैनेजर के पद पर तैनात कर दिया गया। फिलहाल बैंक प्रबंधन की इस लापरवाही के चलते खातेदारों में भयंकर आक्रोश है और उन्हें संदेह है कि विड्राल भरवाने के बाद एक साजिश के तहत उनके पैसे का गबन किया गया है।