हनुमानगढ़ी के महंत गिरफ्तार
Jul 12, 2019
डेढ़ लाख रु की नगदी व 4 किलो गांजा बरामद
रिपोर्ट : गोपाल द्विवेदी , रीडर टाइम्स
हरदोई : शाहाबाद में प्रसिद्ध नर्मदा तीर्थ स्थल टेढ़ेश्वर नाथ महाराज मंदिर के कर्ताधर्ता एवं हनुमानगढ़ी के महंत ऋषि दास को गुरुवार की रात पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने महंत के पास से डेढ़ लाख रुपए की नगदी और लगभग 4 किलो गांजा बरामद किया है। देर रात तक महंत को बचाने की राजनैतिक कवायद जारी रही परंतु पुलिस ने सभी प्रभावों को दरकिनार कर दिया।
मुखबिर की सूचना पर नर्मदा स्थित हनुमानगढ़ी के महंत को पकड़ने के लिए पुलिस ने जैसे ही छापेमारी की तो वहां अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद भक्तगण अपनी जान बचाकर भाग गए। पुलिस महंत को गिरफ्तार कर कोतवाली लाई। पुलिस के अनुसार , महंत के पास से 150900 की नगदी 3 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। महंत के पास से कई नाजायज असलहे भी बरामद होने की खबर है। लेकिन पुलिस ने असलहों की पुष्टि नहीं की है।