अधिशाषी अधिकारी ने नगर में जल भराव के धीमी गति के प्रवाह को लेकर स्वयं सम्भाली कमान

स्थानीय जनता को समस्या के समाधान का दिया आश्वासन

रिपोर्ट : अनिल मिश्रा ,रीडर टाइम्स

IMG-20190712-WA0035

अधिशाषी अधिकारी सुनील कुमार मिश्रा ने जल भराव के धीमी गति के प्रवाह को लेकर स्वयं सम्भाली कमान

उन्नाव / शुक्लागंज : भारी बारिश के कारण नगर में जलभराव की धीमी गति से प्रवाह पर अधिशाषी अधिकारी सुनील कुमार मिश्रा ने क्षेत्र का निरीक्षण कर शख्त तेवर अपनाते हुए अवर अभियन्ता नागेंद्र कुमार ,स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी अनूप शुक्ला एवं क्षेत्रीय सफाई प्रभारी व नायको की क्लास ली .IMG-20190712-WA0034

जवाब से सन्तुष्ट न होकर स्वतः मनोहर नगर से इंद्रा नगर नाला एस, एल, आर,एम सेन्टर के पास जल निकासी हेतु कई वार्डो का स्थलीय निरिक्षण किया तथा धीमे गति के जलप्रवाह के अवरोध पकड़ लिए . इन स्थलों को तत्काल प्रभाव से जे,सी,बी व भारी संख्या में कर्मचारी लगाकर निस्तारण का तरीका बताया . जलभराव वाले मार्गो पर बालू की बोरिया को डलवाकर तुरन्त मार्गो के बहाल करने के निर्देश दिये . साथ ही स्थानीय जनता से धैर्य व सहयोग करने का अनुरोध किया व हर समस्या का समाधान करने आश्वासन दिया .