अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा युवा प्रकोष्ठ ने धारा 370 हटाए जाने पर मनाया जश्न

रिपोर्ट : विरेन्द्र कुमार ,रीडर टाइम्स

उन्नाव / शुक्लागंज : अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा युवा प्रकोष्ठ के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पदम औदीच्य और उनके संगठन की टीम के सैकडो़ युवाओं ने माननीय प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा जम्मू-काश्मीर से आर्टिकल 35 – धारा 370 को खत्म करने पर सभी भारतदेश के लोगो को बधाई दी और मिठाई एवं पटाको को फोड़कर अपना हर्ष जाहिर किया एवं सरकार के साथ-साथ मोदी ,अमित शाह जी की सराहना की .

IMG-20190805-WA0035

इस मौके पर बातचीत करते हुये कहा कि कश्मीरी पंडितो का जो विस्थापन हुआ था . उसके लिये सरकार से मांग करते है कि कश्मीरी पंडितो को कश्मीर मे पुनर्स्थापित किया जाये एवं पहले जैसा सम्मान फिर से उन्हे मिले और भारतीय सेना पर अगर अब कोई पत्थर या हमला हो तो उसे बख्शा ना जाये तथा कड़े से कड़े दंड का प्रावधान किया जाये .

IMG-20190805-WA0033

” एक देश एक कानून ” से अब भारत और सशक्त एवं मजबूत बने ऐसी कामना की . इस मौके पर चेयर मैन प्रतिनिधि गोल्डी गुप्ता,अमित बाजपाई, मोहित शुक्ला ,मनीष जायसवाल,डब्बू जायसवाल ,सौरभ अग्निहोत्री आशीष तिवारी ,स्वप्निल पांडे, पुष्पेंद्र ,विजय,अवस्थी सौरभ शशांक शुक्ला गौरव मिश्रा, शरद शुक्ला, चंदन, गोलू, अनुराग मिश्रा एवं सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.