शिक्षा का मंदिर तोड़ ग्राम प्रधान ने किया अवैध निर्माण

रिपोर्ट : जितेन्द्र कुमार , रीडर टाइम्स

IMG-20190805-WA0021
वाराणसी : आज जब देश और प्रदेश की सरकार शिक्षा को विकसित करने का संकल्प ले चुकी है और गांव-गांव प्राथमिक विद्यालयों के जरिये इस कार्य को पूरी सफलता के लिए किया जा रहा है . देश व प्रदेश की कुल आमदनी का एक बड़ा हिस्सा शिक्षा पर ही खर्च होता है . लेकिन दुर्भाग्य फिर भी हमारा पीछा नहीं छोड़ता जब ग्राम प्रधान ही शिक्षा के इस मंदिर का दुश्मन हो जाता है . कुछ ऐसा ही प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हो रहा है . वाराणसी के ही बेनीपुर कला गांव के प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री वाल तोड़ कर ग्राम प्रधान ने अपना निजी गेट लगवा दिया है . यह न सिर्फ सरकारी संपत्ति का नुकसान है बल्कि विद्यालय की निजता व सुरक्षा भी इससे प्रभावित होगी . सूत्रों की माने तो प्रधान अपने पुत्र व कुछ दबंगो के साथ इस काम को अंजाम दिया , ग्रामवासियों में प्रधान के इस कुकृत्य के खिलाफ काफी आक्रोश है .