बीएलओ अपनी जिम्मदारियों को समझें
Aug 23, 2019
रिपोर्ट : आशीष गुप्ता ,रीडर टाइम्स
सण्डीला : सण्डीला तहसील सभागार में चकबंदी अधिकारी बदरी नारायण उपाध्याय ने 160 बालामऊ विधान सभा क्षेत्र के बैठक करते हुए निर्देश दिए कि बीएलओ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन ईमानदारी से करें। उन्होंने कहा निर्वाचन सूची भारतीय लोकतंत्र की सबसे मजबूत कड़ी है । जिसके निर्माता बीएलओ होते हैं। निर्वाचन आयोग हर 6 महीने पर मतदाता सूची पुनिरिक्षण कार्यक्रम चलाता है। जिसके तहत 1 सितंबर से 30 नवंबर तक मतदाता सूचि पुनिरिक्षण कार्यक्रम चलेगा। उन्होंने बीएलओ को हिदायत देते हुए कहा कि इपिक रेशियो 62 प्रतिशत से कम नहीं होना चाहिये। इसके अलावा महिला मतदाताओं पर ख़ास ज़ोर देना है। जनवरी 2020 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे युवाओं को मतदाता सूची में शामिल करना है। जिनकी युवतियों की शादी हो गयी है उनके नाम काटकर जो बहुएं आयीं हैं उनके नाम बढ़ाये जाएं। इसके अलावा मृतकों और डबल नामों को काटा जाए।