बाप को बच्चा चोर समझकर लोगो ने पीटा बच्चे का इलाज कराने आया था बाप 

बलिया :शासन प्रशासन की और लोगो की जागरूक करने के बावजूद भी बच्चा चोर का थमने का नाम नहीं ले रहा है बलिया में लोगो को सर्मसार करने वाला मामला सामने आया है यहां पर  बाप को बच्चा चोर समझकर भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी ।  दरअसल, रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर ने बाप अपने बच्चे का इलाज कराने के लिए आया था लोगो ने उसे बच्चा चोर समझकर उसकी धुनाई कर दी मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और छानबीन कर उसे छोड़ दिया ।

नगरा थाना के शंकरपुर डेहरी निवासी प्रमोद राजभर पुत्र इन्द्रजीत अपने नौ माह के बच्चे का इलाज करवाने के लिए अपनी पत्नी और अपनी साली  के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आया था बच्चे का ब्लड टेस्ट भी करवा लिया तभी पति पत्नी में पैसे को लेकर कुछ विवाद शुरू हो गया । विवाद इतना बढ़  जाने पर वहा से प्रमोद राजभर भागने लगा , इस पर पत्नी ने शोर मचाने लगी ।

  शोर सुनकर वहा मौजूद  लोगो ने प्रमोद को बच्चा चोर समझकर पीटना शुरू कर दिया लोगो ने उसे धर दबोचा . पति को मार खता देख पत्नी और साली वहा से भाग गई ।  तब तत्काल वहा पुलिस पहुंच गई , और युवक को हिरासत में ले लिया . पति का पत्नी से विवाद चल रहा था । पत्नी अपने मायके में ही रह रही थी।  पुलिस ने छानबीन कर युवक को  बाद में छोड़ दिया ।

बच्चा चोर समझकर लोगो ने मानशिक रोगी को बिजली के खंभे में बांधकर पीटा

अलीगढ़ में एक मानसिक रोगी को बच्चा चोर समझकर लोगो ने उसकी जमकर पिटाई कर दी अलीगढ़ में फैली बच्चा चोरी की अफवाहों के चलते रविवार को एक मानसिक रोगी प्रमोद राजभर  उन्मादी भीड़ का शिकार हो गया देहली गेट थाना क्षेत्र के जंगलगढ़ी इलाके के लोगो ने युवक को बेहरमी से बिजली के  खंभे में बांधकर बेरहमी से पीटा । सूचना पर पहुंचे लैपर्ड कर्मियों के साथ भी भीड़ ने अभद्रता कर दी  । ऊपरकोट थाना पुलिस ने पहुंचकर मामला काबू में किया।

इस मामले में पुलिस ने 34 नामजद व 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले सहित एक दर्जन संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। सभी आरोपी फरार हो गए हैं  नासिर पुत्र लज्जा निवासी जमालपुर मानसिक रूप से बीमार है। इस पर भीड़ ने उसे बच्चा चोर समझ लिया। बिजली के खंभे से बांधकर उसकी बेरहमी से पिटाई लगाई। थाना पुलिस को सूचना मिली तो लैपर्ड कर्मियों ने वहां पहुंचकर भीड़ के कब्जे से युवक को छुड़वाना चाहा। मगर, भीड़ ने लैपड कर्मियों से भी अभद्रता कर दी।

आरोपियों के नाम मुकदमा दर्ज

देहली गेट पुलिस ने कदीर, भूरा, मतीन, जुबैर, नईम, कफील, सुहैल, गदुआ, यूसुफ, शाहरूख, काला, काले का लड़का, इमरान, इरशाद, शाहनवाज, साकिब, दानिश, शादाब, सरफराज, फरीद, मुख्तार, शादाब, कासिम
और भी कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।