Home सण्डीला पत्रकार उत्पीड़न के विरोध में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन हरदोई ने सौपा ज्ञापन
पत्रकार उत्पीड़न के विरोध में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन हरदोई ने सौपा ज्ञापन
Sep 11, 2019
रिपोर्ट : आशीष गुप्ता ,रीडर टाइम्सहरदोई : ग्रमीण पत्रकार एसोसिएशन शाखा हरदोई द्वारा विगत दिनों मिर्ज़ापुर जनपद के ब्लॉक जमालपुर के प्राथमिक विद्यालय सिऊर में 22 अगस्त को मिड डे मील में छात्रों को नमक-रोटी दिए जाने संबंधित समाचार से क्षुब्ध जिला प्रशासन द्वारा संवादाता(पत्रकार) के ख़िलाफ़ गंभीर धाराओं में मुक़दमा दर्ज कराकर उसे हतोत्साहित करने व प्रेस की आवाज को दबाने के प्रयास के विरोध में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अनुराग अस्थाना द्वरा महामहिम को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार द्वरा दिया गया . ज्ञापन में कहा गया है कि प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन व इससे जुड़े समस्त पत्रकार माँग करते है कि …..
1. जिला प्रशासन के बदले पूरे प्रकरण की निष्पक्ष न्यायिक जांच के आदेश की कृपा करें।
2. न्यायिक जांच निष्पक्ष हो, इसके लिए जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी मिर्ज़ापुर का स्थानांतरण किया जाये।
3. संबंधित पत्रकार पवन कुमार के खिलाफ दर्ज मुकदमा तत्काल प्रभाव से समाप्त करने का आदेश देकर प्रेस की स्वतंत्रता को बरकरार रखने की कृपा करें।
4. पूरे प्रकरण की न्यायायिक जांच के बाद दोषियों के विरुद्ध कठोर कारर्वाई की जाये।
5. मिर्जापुर जिले के एक अन्य प्रकरण में हिंदुस्तान संबाददाता कृष्ण कुमार सिंह चुनार को समाचार संकलन के समय, पुलिस कर्मियों की उपस्थिति में अकारण पोस्ट मार्टम हाउस के बाहर पीड़ित के परिजनों के द्वारा पिटाई कर दी गई। इस प्रकरण का मुकदमा सुसंगत धाराओं में दर्ज होने के बाद भी अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नही हुई। इसमें आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर उचित कार्यवाई हेतु आदेश प्रदान करें।ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ पत्रकार करीमुल्ला फ़ारूक़ी, आमिर किरमानी,जिलामहामंत्री माया प्रकाश अग्निहोत्री,फ़ैज़ी खान,संगठन मंत्री मुईज़ साग़री,प्रभात अस्थाना,फरहान साग़री,रितेश सिंह लकी,विजय लक्ष्मी सिंह, सदर तहसील अध्यक्ष रिज़वान अहमद खाँ,सवायजपुर तहसील अध्यक्ष अनुराग श्रीवास्तव बिलग्राम तहसील अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, विपुल मिश्र, शक्ति मिश्र, राम मिलन यादव, मो0 आरिफ,सोमेंद्र गुप्ता,भानुदेव,संजय मिश्रा,अमन शुक्ला, नंदकिशोर गुप्ता,अखिलेश गुप्ता समेत अन्य पत्रकार मौजूद रहे।